Power Stocks: बाजार बंद होने के बाद पावर कंपनी टोरेंट पावर (Torrent Power) पर बड़ी खबर आई है. कर बड़ी खबर आई है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसे 2000 MW एनर्जी स्टोरेज के लिए ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर MSEDCL से लैटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) मिला है. मंगलवार (8 अक्टूबर) को शेयर 0.95 फीसदी बढ़कर 1817.15 रुपये पर बंद हुआ है. इस स्टॉक ने सालभर में 150 फीसदी रिटर्न दिया है.

Torrent Power Order: सालाना ₹1,680 करोड़ रेवेन्यू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में Torrent Power ने बताया कि  InSTS कनेक्टेड पंप हाइड्रो स्टोरेज प्लांट से 2,000 मेगावाट एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी की सप्लाई के लिए MSEDCL से ऑर्डर मिला है. इस 2,000 MW क्षमता में 1,500 MW क्षमता शामिल है जिसके लिए MSEDCL से 17 सितंबर, 2024 को पहले ही लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया जा चुका है. कंपनी को अब टेंडर के तहत अतिरिक्त 500 MW क्षमता का आवंटन हासिल हुआ है, जिससे आवंटित कुल क्षमता 2,000 MW हो गई है. प्रोजेक्ट से एनुअल रेवेन्यू ₹1,680 करोड़ है.

ये भी पढ़ें- ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली दिग्गज कंपनी का Q2 मुनाफा 2731% बढ़ा, स्टॉक में लगा अपर सर्किट

MSEDCL 40 वर्षों की अवधि के लिए टोरेंट पावर के InSTS कनेक्टेड पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज से एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी खरीदेगी. कंपनी महाराष्ट्र में स्थापित किए जा रहे अपने आगामी InSTS कनेक्टेड पंप हाइड्रो स्टोरेज पंप हाइड्रो स्टोरेज प्लांट से स्टोरेज क्षमता की आपूर्ति करने की योजना बना रही है.

इसके तहत टोरेंट पावर (Torrent Power) ने महाराष्ट्र के अलावा कई राज्यों में पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट (PSP) स्थलों की पहचान की है. कंपनी ने पहले ही 5 से 8 गीगावॉट की पीएसपी क्षमता स्थापित करने की अपनी मंशा की घोषणा कर दी है, जिसके लिए 25,000 से 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा.

ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर 15% उछला ये IT Stock, महाराष्ट्र सरकार से मिला ₹430 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, 9 महीने में 105% रिटर्न

Torrent Power Share: सालभर में 150% रिटर्न

टोरंट पावर स्टॉक रिटर्न की बात करें तो यह बीते 3 महीने में 23 फीसदी, 6 महीने में 16 फीसदी और इस साल अब तक 93 फीसदी बढ़ चुका है. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 150 फीसदी और 2 साल में 270 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)