KPI Green Energy Share Price: पावर जेनरेशन कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी पर बड़ा अपडेट आया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट्स (QIPs) के जरिये शेयर जारी कर 1,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

QIP से 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर क्षेत्र की कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि इस प्रस्ताव को अब शेयरधारकों की मंजूरी के लिए रखा जाएगा. केपीआई ग्रीन एनर्जी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने ‘एक या अधिक किस्तों में QIP के माध्यम से परिवर्तनीय या विनिमय-योग्य इक्विटी शेयर या किसी अन्य इक्विटी-लिंक्ड प्रतिभूतियों या अन्य प्रतिभूतियों को जारी कर 1,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने को मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें- सेनेटरी वेयर कंपनी ने निवेशकों को किया खुश; हर शेयर पर होगा ₹60 का फायदा, जानें कब खाते में आएगा पैसा

गुजरात में स्थित केपाई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (पूर्व में केपीआई ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड) एक अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन कंपनी है.

KPI Green Energy Share Price Performance

पावर स्टॉक केपीआई ग्रीन एनर्जी का शेयर सोमवार (13 मई) को 3.26 फीसदी गिरकर 1790.15 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 2,109.25 है जो इसने 25 अप्रैल 2024 को बनाया था. इसका 52 वीक लो 320.83 है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में शेयर 9 फीसदी लुढ़का है. हालांकि, 3 महीने में यह 40 फीसदी, इस साल अब तक 88 फीसदी और सिर्फ 6 महीने में ही 156 फीसदी बढ़ा है. एक साल में स्टॉक ने 452 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वहीं, 2 वर्ष में शेयर 1105 फीसदी और 3 वर्ष में 9306 फीसदी उछला है. 

ये भी पढ़ें- Q4 में मुनाफे से घाटे में आई ये कंपनी, नतीजों के बाद Stock में आई तेजी, 50% डिविडेंड का ऐलान

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)