Power Stocks: कमजोर बाजार में जीई पावर इंडिया लिमिटेड (GE Power India) को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, पावर कंपनी को स्टीग एनर्जी सर्विसेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड से 47.27 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. मंगलवार (13 अगस्त) को शेयर 2.67 फीसदी की गिरावट के साथ 450 के स्तर पर है.

GE Power India Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीई पावर इंडिया (GE Power India) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ठेके के मूल्य में 18 प्रतिशत जीएसटी शामिल नहीं है। कंपनी को स्टीग एनर्जी सर्विसेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड से 47.27 करोड़ रुपये का खरीद ठेका मिला है. ठेका 600 MWबॉयलर के R&M वर्क से जुड़ा है. इसे साढ़े छह महीने में पूरा किया जाना है.

ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ रिटर्न के लिए खरीदें ये 6 Railway Stocks, चेक करें ब्रोकरेज के टारगेट

GE Power India Q1 results

FY25 की पहली तिमाही में GE Power India Q1 results का कंसोलिडेटेड नेट लॉस 135.79 करोड़ रुपये से घटकर 9.53 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, जून तिमाही में कंपनी का आय 440.28 करोड़ रुपये बढ़कर 465.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. तिमाही के अंत में ऑर्डर बैकलॉग 3,917 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2023 में समाप्त तिमाही के दौरान 3,382.3 करोड़ रुपये की तुलना में 15.8 फीसदी ज्यादा है.

GE Power India Share History

GE Power India स्टॉक का 52 वीक हाई 646.55 और 52 वीक लो 156.80 है. कंपनी का मार्केट कैप 3,045.40 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक महीने में शेयर 21 फीसदी से ज्यादा टूटा है. लेकिन पिछले 3 महीने में यह 50 फीसदी, 6 महीने में 82 फीसदी और इस साल अब तक 98 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 142 फीसदी और 2 साल में 230 फीसदी से ज्यादा है.