आपके पास है ₹100 से सस्ता ये Power Stock, कंपनी ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट, 6 महीने में 100% रिटर्न
Power Stock: मिनिरत्न कंपनी ने राजस्थान के बीकानेर की 1,000 मेगावाट क्षमता की परियोजना से 200 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.
Power Stock: सरकारी बिजली उत्पादन कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN Ltd) ने बड़ा बिजनेस अपडेट दिया है. एसजेवीएन की सब्सिडियरी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SJVN Green Energy Ltd) ने राजस्थान के बीकानेर की 1,000 मेगावाट क्षमता की परियोजना से 200 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SGEL) के माध्यम से यूपीसीएल के साथ पावर यूजेज एग्रीमेंट (PUA) पर हस्ताक्षर किए हैं. बता दें कि मिनीरत्न (Miniratna) कंपनी SJVN के शेयर ने 6 महीने निवेशकों को 100 फीसदी रिटर्न दिए हैं.
अप्रैल 2024 तक चालू होगा प्रोजेक्ट
कंपनी सौर परियोजना एसजेवीएन द्वारा राजस्थान में एसजीईएल के माध्यम से भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) की सीपीएसयू योजना के तहत विकसित की जा रही है. अंडर कंसट्रक्शन प्रोजेक्टस का डेवलपमेंट कॉस्ट 5,491 करोड़ रुपये है. इसके अप्रैल 2024 तक इसके चालू होने की योजना है. प्रोजेक्टस से पैदा होने वाली बिजली का उपयोग सरकारी संस्थाओं द्वारा सीधे या वितरण कंपनियों के माध्यम से किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bamboo Cultivation: बांस की खेती करें और लाखों कमाएं, सरकार देगी प्रति हेक्टेयर 7 लाख रुपये इन्सेंटिव
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जनवरी 2023 में बीकानेर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी. इस प्रोजेक्ट से पहले वर्ष में 2,455 मिलियन यूनिट और 25 वर्षों की अवधि में कुल लगभग 56,838 मिलियन यूनिट पैदा होने की उम्मीद है, जबकि कार्बन उत्सर्जन में 27,85,077 टन की कमी आएगी.
SJVN Share Price History
एसजेवीएन (SJVN Share Price) के शेयर ने निवेशकों धुआंधार रिटर्न दिया है. एक महीने में शेयर 12 फीसदी, 6 महीने में 100 फीसदी और एक वर्ष में 175 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. 5 जनवरी 2024 को शेयर 94.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
मिल सकता है 32% तक रिटर्न
JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने अगले 9-12 महीने के लिहाज से SJVN में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने शेयर का टारगेट प्राइस 120 रुपये दिया है. यह टारगेट करीब 30 फीसदी ज्यादा है. रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर सरकार का अग्रेसिव प्लान है. यह कंपनी हाइड्रो पावर, विंड पावर और सोलर पावर में कारोबार करती है. कंपनी के पास पर्याप्त कैश है. आने वाले समय में इसकी री-रेटिंग संभव है.
ये भी पढ़ें- 40 रुपये के Power Stock को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में आया उछाल, एक साल में 290% रिटर्न
वहीं, ब्रोकिंग फर्म मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल (Monarch Networth Capital) ने एसजेवीएन (SJVN Share Price) के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 125 रुपये रखा है. करंट प्राइस से आगे 32 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज ने कहा, एसजेवीएन के मजबूत फंडामेंटल्स को हाई प्लांट उपलब्धता का समर्थन मिला है. इस सेगमेंट के अन्य कंपनियों की तुलना में बेहतर प्रॉफिट मार्जिन है.