NBFC पूनावाला फिनकॉर्प ने बुधवार को एक बड़ा एलान किया. इसमें कहा गया कि कंपनी अपनी हाउसिंग सब्सिडियरी को बेचेगी. यह बिक्री 3900 करोड़ रुपए के लिए होगी. कंपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि सब्सिडियरी को TPG ग्रुप को बेची जाएगी. इसको लेकर 14 दिसंबर को हुई बोर्ड मीटिंग में मंजूरी भी मिल गई है. इसके तहत TPG ग्रुप को सब्सिडियरी कंपनी पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की बिक्री की जाएगी. 

सब्सिडियरी बिक्री क्या बोले अदार पूनावाला?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मुताबिक उसका फोकस पूनावाला फिनकॉर्प पर बढ़ाना है. इसके तहत कंपनी को डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज में आगे बढ़ना है. साथ ही कंज्युमर और MSME फाइनेंसिंग में पहुंच बढ़ाना है. पूनावाला फिनकॉर्प के चेयरमैन अदार पूनावाला ने कहा कि फाइनेंशियल सर्विसेज हमारे लिए स्ट्रैटेजिक अहमियत रखता है. साथ ही हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं कि हमारे शेयरहोल्डर्स और कंपनी को न्यू एज फाइनेंशियल सर्विसेज में पसंद बनाने वालों की वैल्यू बने. उन्होंने कहा कि ग्लोबल लीडिंग इनवेस्टमेंट कंपनी TPG के अनुभव और मदद से पूनावाला हाउसिंग की वैल्यू और बढ़ेगी.  

क्या करती है पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस

पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस RBI द्वारा मान्यता प्राप्त हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है. इसमें 100% हिस्सेदारी पूनावाला फिनकॉर्प की है. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) को देखें तो यह सितंबर 2022 तक 5612 करोड़ रुपए का रहा. सितंबर तिमाही में कंपनी का PAT सालाना आधार पर 75% बढ़कर 33 करोड़ रुपए रहा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मई में फंड जुटाने का किया था प्लान 

इस ऐलान से पहले पूनावाला फिनकॉर्प ने मई 2022 में ही बताया था कि वह हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के लिए कैपिटल जुटाने की मंशा रखते हैं. साथ ही IPO लाने की भी बात कही थी. हालांकि, IPO के लिए किसी तरह की अवधि की बात नहीं कही गई थी.