पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को चालू कारोबारी साल की अक्टूबर-दिसंबर Q3 तिमाही में एकल आधार पर 492.28 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान बढ़ने से बैंक को घाटा हुआ है. एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 246.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. वहीं सितंबर-तिमाही में बैंक को 507.05 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

PNB ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक की कुल आय दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में 15,967.49 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में उसकी आय 14,854.24 करोड़ रुपये थी. 

बैंक ने आलोच्य तिमाही में फंसे कर्ज के एवज में 4,445.36 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह राशि 2,565.77 करोड़ रुपये रही थी. 

एकीकृत आधार पर बैंक को 2019-20 की तीसरी तिमाही में 501.93 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ. वहीं एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 249.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

एकीकृत आधार पर तिमाही में आय 16,211.24 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 15,104.94 करोड़ रुपये थी. बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में सकल कर्ज का कम होकर 16.30 प्रतिशत रही. 

एक साल पहले इसी तिमाही में यह 16.33 प्रतिशत थी. बैंक का शुद्ध एनपीए (फंसा कर्ज) आलोच्य तिमाही में घटकर 7.18 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 8.22 प्रतिशत थी.