PSU Bank Q2 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. Q2 में बैंक का नेट प्रॉफिट करीब 145% उछाल के साथ 4303.5 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले बैंक को 1756 करोड़ का मुनाफा हुआ था. असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. रिजल्ट के बाद शेयर 6% की तेजी के साथ 100 रुपए (PNB Share Price) के ऊपर कारोबार कर रहा है.

PNB Q2 Result Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1756 करोड़ रुपए से बढ़कर 4303 करोड़ रुपए रहा जो जून तिमाही में 3251 करोड़ रुपए था. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 6% ग्रोथ के साथ 10517 करोड़ रुपए रही. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 3.90 रुपए रही जो जून तिमाही में 2.95 रुपए और एक साल पहले 1.59 रुपए थी.

PNB की असेट क्वॉलिटी में अच्छा सुधार

असेट क्वॉलिटी बात करें तो ग्रॉस एनपीए 6.96% से घटकर 4.48% पर आ  गया जो जून तिमाही में 4.98% था. नेट एनपीए की बात करें तो 1.47% से घटकर 0.46% पर आ गई जो जून तिमाही में 0.60% थी. रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 1.02% रहा जो जून तिमाही में 0.82% और एक साल पहले समान तिमाही में 0.46% था.