PSU Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया. यह तीसरा सरकारी बैंक बन गया जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा है. फेडरल रिजर्व बैंक ने साल 2024 में इंटरेस्ट रेट कटौती के संकेत दिए जिसके बाद से बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है. आज यह शेयर 92 रुपए पर बंद हुआ और 52 वीक का नया हाई बनाया. इस समय यह शेयर 55 महीने के हाई पर है. मार्केट कैप 100465 करोड़ रुपए हो गया.

इस साल 34% उछला  Nifty PSU Bank

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PSU Bank Stocks में पिछले 11 कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी देखी जा रही है. बाजार के जानकारों का कहना है कि इस इंडेक्स ने मल्टी ईयर ब्रेकआउट दिया है. ऐसे में आने वाले समय में सरकारी बैंकों के स्टॉक्स प्राइवेट बैंक के मुकाबले आउट-परफॉर्म करेंगे. वैल्युएशन के लिहाज से भी ये काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहे हैं. Nifty PSU Bank इंडेक्स में आज 2.4 फीसदी की तेजी रहा. इस साल अब तक इस इंडेक्स में करीब 34% की तेजी आई है.

PNB Share Price

PNB Share में 3 कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी देखी जा रही है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह स्टॉक 91 रुपए पर खुला और 92 रुपए का हाई बनाया है. एक महीने में इस शेयर में 15.5 फीसदी, तीन महीने में 23 फीसदी, छह महीने में 75 फीसदी और इस साल अब तक 60 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

55 महीने के हाई पर स्टॉक

हिस्टोरिकल डेटा की बात करें तो 9 नवंबर 2010 को इसने 1399 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 20 मई 2020 को इसने 26.30 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया था. 2022 में इस स्टॉक ने 62 रुपए का हाई बनाया था. 2021 में 48.20 रुपए, 2020 में 67 रुपए, अप्रैल 2019 में 100 रुपए का हाई बनाया था. उसके बाद से यह सबसे उच्च स्तर पर है. PNB Share इस समय यह शेयर 55 महीने के हाई पर है.