PNB Q4 Results/Dividend: सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने गुरुवार (9 मई) को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजे जारी किए. PNB ने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. सरकारी बैंक ने वित्‍त वर्ष 2024 के लिए शेयरधारकों को प्रति शेयर 75 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. पीएनबी को चौथी तिमाही (Q4FY24) में 3010 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. सालाना आधार पर मुनाफा 160 फीसदी उछला है. 

PNB Q4: एसेट क्‍वालिटी सुधरी, ब्‍याज से बढ़ी कमाई 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को मार्च 2024 तिमाही में मुनाफा 3010 करोड़ रुपये हुआ है. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक ने 1150 करोड़ का मुनाफा कमाया था. PNB की ब्‍याज से नेट इनकम (NII) 9499 करोड़ से बढ़कर 10,363 करोड़ रुपये (YoY) हो गया. अनुमान 10,100 करोड़ रुपये था. 

PNB का ग्रॉस NPA 6.24% से घटकर 5.73% (QoQ) रह गया. जबकि नेट NPA 0.96% से घटकर 0.73% (QoQ) पर आ गया. बैंक ने प्रोविजन 2994 करोड़ से घटकर 1958 करोड़ (QoQ) रुपये किया है. जबकि सालाना आधार पर 3625 करोड़ से घटकर 1958 करोड़ हुआ है. 

PNB: ₹1.5 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान 

PNB ने शेयरधारकों को वित्‍त वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर 1.5 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर की फेस वैल्‍यू 2 रुपये है. इस तरह निवेशकों को डिविडेंड से प्रति शेयर 75 फीसदी की कमाई होगी. 

 

PNB के शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 1 साल में शेयर 150 फीसदी का जोरदार रिटर्न दे चुका है. बीते 6 महीने में ही स्‍टॉक 60 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया है. हालांकि बीते 1 हफ्ते में शेयर में 10 फीसदी का करेक्‍शन आया है. BSE पर PNB का 52 वीक हाई 142.90 और लो 47.90 रुपये है. बैंक का मार्केट कैप 1.35 लाख करोड़ से ज्‍यादा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले एडवाइजर से परामर्श कर लें.)