JRD Tata Birthday: अंग्रेजी से ज्यादा फ्रेंच बोलने में थे माहिर, 'इंडियन एविएटर' की लाइफ से जुड़े 5 रोचक फैक्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jul 29, 2022 10:18 AM IST
JRD Tata Birthday: भारत का एविएशन सेक्टर आज जिस तरह आसमान में है, उसका श्रेय जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (JRD Tata) हो जाता है. JRD टाटा को 'फादर ऑफ इंडियन एविएशन' कहा जाता है. उन्होंने सबसे पहले 1932 टाटा एयरलाइंस की नींव रखी. यह देश की पहली नेशनल एयरलाइंस थी, जिसकी पहली उड़ान कराची से मुंबई के लिए थी. इसके अलावा उन्होंने टाटा मोटर्स जैसी कई कंपनियों की नींव रखी. 29 जुलाई 1904 को जेआरडी टाटा का जन्म हुआ था. आज उनकी जयंती (JRD Tata birth anniversary) पर जानते हैं, उनकी लाइफ से जुड़े 5 रोचक फैक्ट...
1/5
पेरिस में हुआ था जन्म
2/5
अंग्रेजी से बेहतर बोलते थे फ्रेंच
TRENDING NOW
3/5
फिटनेस को लेकर थे एक्टिव
JRD टाटा अपनी फिजिकल फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव थे. वे 80 की उम्र तक एक्सरसाइज करते थे. मिड 70 तक उन्हेांने वेट ट्रेनिंग के साथ टेनिस और गोल्फ भी खोला. एक बार जेआरडी टाटा के फिजिशियन और कॉर्डियोलॉजिस्ट ने उनसे पूछा, ''अपने कितने पुश-अप्स किये.'' JRD ने जवाब दिया, ''20.'' डॉक्टर जोकि उनकी बेटे की उम्र के बराबर था ने कहा, ''मैं 10 से ज्यादा नहीं कर सकता.''
4/5
40 हजार से ज्यादा लेटर खिले
JRD Tata ने अपनी लाइफ में 40,000 से ज्यादा लेटर खिले. अमूमन देशभर से स्टूडेंट जेआरडी को लेटर खिलकर उनसे सलाह मांगते थे. फरवरी 1989 में पुणे के एक स्टूडेंट ने अपनी लाइफ से जुड़ी दिक्कतों पर सलाह मांगी. उस समय जेआरडी ट्रैवल कर रहे थे, उन्होंने वापस लौटने के बाद न केवल लेटर का जवाब दयिा बल्कि देरी से जवाब देने के लिए क्षमा भी मांगी.
5/5