पशुपालन से आदमनी बढ़ाने के अचूक नुस्खे, जानने के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल
Written By: श्रीराम शर्मा
Mon, Aug 24, 2020 04:45 PM IST
सरकार का सारा फोकस किसानों की आमदनी (Farmers Income) दोगुनी करने पर है और यह सही है कि पशुपालन से ही किसानों की आदमनी में तेजी से इजाफा हो सकता है. इसलिए आज पशुपालन (Animal Husbandry) तेजी से उभरता हुआ कारोबार बना हुआ है. (Photo-Banas Dairy)
1/8
खेती-किसानी का हिस्सा
2/8
वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन
TRENDING NOW
3/8
अच्छी नस्ल का चुनाव
पशुपालन में पशु की अच्छी नस्ल का चुनाव ही 'वेल बिगन इज हाफ डन' (well begun is half done) वाली कहावत को पूरा करता है. खासतौर से गाय-भैंस पालन में तो अच्छी नस्ल का चुनाव बहुत मायने रखता है. इसलिए पशु खरीदते समय किसी जानकार या पशु चिकित्सक की सलाह जरूर लें. पशु खरीदने से पहले उसकी वंशावली के बारे में जानकारी जरूर हासिल करें. (Photo-Banas Dairy)
4/8
पौष्टिक आहार
जब आप पूरी पड़ताल के बाद पशु खरीदकर ले आए हैं तो अब बारी आती है उसके खान-पान की. अपने पशु को अच्छे पोषण वाला आहार ही दें. अच्छा चारा व दाना-पानी देने से न केवल पशु की सेहत अच्छी रहती है बल्कि उनकी उत्पादक क्षमता भी कई गुना बढ़ जाती है. पौष्टिक पशु आहार की मात्रा, उसे खिलाने के तरीके बारे में पशु चिकित्सक से मौसम के मुताबिक सलाह लेते रहें.
5/8
ताजा पानी का इंतजाम
6/8
साफ-सुथरा हवादार पशु आवास
जिस तरह हमें तरो-ताजा रहने के लिए साफ-सुथरे और खुले घर की जरूरत होती है, वही बात पशुओं पर भी फिट बैठती है. पशु का आवास जितना साफ-सुथरा होगा, पशु उतना ही सेहतमंद रहेगा और बीमारियों का खतरा कम होगा. पशु आवास में ताजा हवा और रोशनी आने का प्रबंध होना चाहिए. पशु को बैठने की पर्याप्त जगह होनी चाहिए. पशु का रोजाना ताजा पानी से नहलाना भी चाहिए. पशु आवास की फिनायल या अन्य कीटनाशकों से समय-समय पर सफाई करते रहना चाहिए.
7/8
टीकाकरण
जैसे नवजात बच्चों को तमाम तरह की बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए जाते हैं, ठीक उसी तरह पशुओं को भी बीमारियों से बचाने के लिए उनका समय-समय पर टीकाकरण जरूरी होता है. मौसम के बदलने पर डॉक्टर की सलाह पर उसका टीकाकरण कराते रहें. इसके अलावा पशु की सेहत या उसके खान-पान में बदलाव दिखाई देने पर फौरन डॉक्टर के पास ले जाएं.
8/8