Q1 में फार्मा कंपनी का मुनाफा 181% बढ़ा, शेयर ने लगाई लंबी छलांग, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा Stock
Granules India Q1 Results: चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में फार्मा कंपनी के मुनाफे में 181 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. दमदार नतीजे के दम पर फार्मा कंपनी का शेयर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है.
Granules India Q1 Results: फार्मा कंपनी Granules India ने अपने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में फार्मा कंपनी के मुनाफे में 181 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. दमदार नतीजे के दम पर फार्मा कंपनी का शेयर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. बीएसई पर शेयर ने 590.90 का ऑल टाइम हाई बनाया है. एक साल में Granules India का शेयर 80 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
Granules India Q1 Results: 134.6 करोड़ रुपये का मुनाफा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में Granules India का मुनाफा 48 करोड़ रुपये से बढ़कर 134.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जून 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री 18.89% बढ़कर 1169.11 करोड़ रुपये हो गई, जबकि जून 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान यह 983.39 करोड़ रुपये थी.
उत्तरी अमेरिका से राजस्व हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 74% हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में यह 61% थी. पैरा एपीआई और पीएफआई की बिक्री मात्रा में गिरावट और मूल्य में गिरावट आई. Q1FY25 के लिए परिचालन से राजस्व में एक्टिव फार्मास्यूटिकल्स इंडिग्रिडेंट्स (API), फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन इंटरमीडिएट्स (PFI) और फिनिश्ड डोजेज क्रमशः 14%, 10% और 76% योगदान देती हैं.आरओसीई वार्षिक आधार पर 9.3% की तुलना में 19.6% है. नेट डेट 7,94.1 करोड़ रुपये और नेट डेट टू EBITDA 0.77x रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जून तिमाही में EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 89.5% बढ़कर 259 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं, EBITDA मार्जिन 600 बेसिस प्वाइंस्ट बढ़कर 22 फीसदी हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14 फीसदी थी.
Granules India Share: 52 वीक हाई पर स्टॉक
पहली तिमाही में दमदार नतीजे के चलते फार्मा कंपनी का शेयर 4.70 फीसदी चढ़कर ऑल टाइम हाई 590.90 पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 14,214.93 करोड़ रुपये है. स्टॉक के रिटर्न की बात करें तो यह दो हफ्ते में 13 फीसदी, एक महीने में 20 फीसदी, 3 महीने में 40 फीसदी और 6 महीने में 44 फीसदी चढ़ा है. एक साल में शेयर में 80 फीसदी से ज्यादा की का उछला आया है.
02:44 PM IST