1 साल में 220% रिटर्न देने वाली Power PSU ने पेश किए दमदार नतीजे, डिविडेंड देगी कंपनी
PFC ने बुधवार को जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के मुनाफे में 18 फीसदी की अच्छी उछाल आई है. कंपनी के नतीजों के बाद इसके शेयरों में भी तेजी दर्ज हो रही थी.
पावर सेक्टर की सार्वजनिक कंपनी PFC यानी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने बुधवार को जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के मुनाफे में 18 फीसदी की अच्छी उछाल आई है. कंपनी के नतीजों के बाद इसके शेयरों में भी तेजी दर्ज हो रही थी.
कैसे रहे PFC के नतीजे?
मुनाफा 3492 करोड़ रुपये से बढ़कर 4135 करोड़ रुपये (YoY) पर पहुंचा
NII 3476 करोड़ से बढ़कर 4237 करोड़ (YoY) पर पहुंच गया है.
चौथी तिमाही में अन्य आय 5.4 करोड़ रुपये रही है.
ग्रॉस NPA 3.52% से घटकर 3.34% (QoQ) रहा है.
नेट NPA 0.90% से घटकर 0.85% (QoQ) पर आया है.
डिविडेंड पर ऐलान
PFC ने अपने निवेशकों के लिए 2.5 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा भी की है. कंपनी इसके पहले ही 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है.
PFC के शेयरों में उछाल
नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों अच्छी-खासी उछाल देखी गई. नतीजों के बाद शेयर 4 पर्सेंट चढ़कर 440 रुपये के आसपास पहुंचा था. दोपहर 1 बजे के बाद भी इसमें 3.27% के आसपास तेजी दर्ज हो रही थी और ये 435 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. अगर रिटर्न की बात करें तो शेयर 1 महीनें में 11 पर्सेंट, 6 महीने में 40 पर्सेंट से ज्यादा और 1 साल में 220 पर्सेंट का रिटर्न दिया है.