पेट्रोल-डीजल के दामों में लगाातर छठे दिन भी आई कमी, जानें कितने कम हो गए दाम
राजधानी में छठे दिन पेट्रोल डीजल के दामों में कमी देखी गई. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.34 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई. सोमवार की तुलना में पेट्रोल के दामों में 10 पैसे की कमी देखी गई
राजधानी में छठे दिन पेट्रोल डीजल के दामों में कमी देखी गई. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.34 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई. सोमवार की तुलना में पेट्रोल के दामों में 10 पैसे की कमी देखी गई. वहीं डीजल के दाम 74.85 रुपये पर रहे. यह सोमवार की तुलना में 0.07 पैसे कम हैं. मुम्बई में पेट्रोल की कीमत 86.81 रुपये रही. जबकि डीजल के दाम 78.46 पैसे प्रति लीटर रहे. मुम्बई में पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे व डीजल की कीमत में 8 पैसे की कमी रही.
पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरे थे
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में गिरावट आई थी. इसके बाद से भारतीय तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जा रही है. हालांकि इस सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय वायदा कारोबार में तेल का भाव सीमित दायरे में रहा, लेकिन पिछले 15 दिनों में कच्चे तेल के दाम में करीब छह डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है.
पिछले दिनों ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल तक गया
3 अक्टूबर को आईसीई पर ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया था, जबकि शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड का दिसंबर डिलीवरी सौदा पिछले सत्र के मुकाबले करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ 80 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.