Paytm Payments Bank में एक और इस्तीफा, विजय शेखर शर्मा के बाद MD & CEO सुरिंदर चावला ने डाला पेपर
मंगलवार को PPB से आया एक और इस्तीफा. और ये इस्तीफा किसी और का नहीं, सीधे MD और CEO सुरिंदर चावला का है.
Paytm की फिनटेक कंपनी Paytm Payment Bank के लिए स्थितियां अभी भी बेहतर होती नहीं दिख रहीं. मैनेजमेंट में बात बनने के बजाय अभी भी बिगड़ ही रही है, इसका सबूत है मंगलवार को PPB से आया एक और इस्तीफा. और ये इस्तीफा किसी और का नहीं, सीधे MD और CEO सुरिंदर चावला (Surinder Chawla) का है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज पर एक फाइलिंग दाखिल करके जानकारी दी कि चावला ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. अभी एक महीने से ज्यादा कुछ वक्त हुआ जब फरवरी के अंत में Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने PPB के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था. इस दौरान बोर्ड के कुछ स्वतंत्र निदेशकों के इस्तीफे की खबरें भी आई थीं.
क्या कहा है कंपनी ने?
Paytm की पैरेंट कंपनी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड One 97 Communication Ltd. ने मंगलवार को एक फाइलिंग में बताया कि उसे उसकी असोसिएट एंटिटी Paytm Payments Bank की ओर से 8 अप्रैल, 2023 पर 05:23 बजे जानकारी दी गई है कि कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सुरिंदर चावला ने आज अपना इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के पीछे उन्होंने अपने कुछ निजी कारण और करियर के लिए बेहतर अवसर की तलाश की बात कही है.
कब तक रहेंगे कंपनी में?
फाइलिंग के मुताबिक, चावला PPBL में 26 जून, 2024 तक अपने पद पर बने रहेंगे. कंपनी और उनके बीच इसे लेकर आपसी सहमति बनी तो ये तारीख बदल भी सकती है. One 97 Commuincation ने बताया कि उसके 1 मार्च, 2024 को दिए गए डिस्क्लोजर के मुताबिक कंपनी और PPBL के बीच हुए सारे समझौते रद्द किए जा चुके हैं. और PPBL के लिए पांच स्वतंत्र निदेशकों के बोर्ड का गठन किया गया है. जिसमें एक स्वतंत्र चेयरमैन नियुक्त किया गया है, इसमें कंपनी से कोई नॉमिनी नहीं है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Paytm ने आखिर में कहा कि कंपनी बैंकिंग पार्टनर्स के साथ मिलकर लगातार अपने मर्चेंट अधिग्रहण और UPI सेवाओं को बेहतर करने पर काम कर रही है. चावला ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) बैंकिंग नियामक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सख्त निषेधात्मक कार्रवाई का सामना कर रही है. वो पिछले साल जनवरी में ही पीपीबीएल से जुड़े थे. लेकिन उनके कार्यकाल में पीपीबीएल नियामकीय मानकों का बार-बार उल्लंघन करने की वजह से हाल में आरबीआई के सख्त निर्देशों की जद में आ गई.
06:31 PM IST