Paytm लाया नया पेमेंट सिस्टम- कार्ड टैप करने से QR कोड स्कैन तक मिलेंगी ये सुविधाएं, NFC Card Soundbox लॉन्च
Paytm ने नया NFC Card Sound box लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि इससे दुकानदार कम से कम खर्च में ज्यादा पेमेंट प्राप्त कर सकेगा.
Paytm ने एक नया NFC Card Sound box लॉन्च कर दिया है. इस साउंड बॉक्स को चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही इसमें पेपर रोल लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. Paytm के मेनेजिंग डायरेक्टर विजय शेखर का कहना है कि इससे एक मर्चेंट का खर्चा बढ़ता है. इसलिए हम एक ऐसा सिस्टम लेकर आए हैं, जिसमें QR Code के जरिए कार्ड पेमेंट हो जाएगी और साउंड बॉक्स भी उसी में होगा.
नया साउंडबॉक्स हुआ लॉन्च
विजय शेखर ने आगे बताया कि इस साउंड बॉक्स को लॉन्च करने का एक ही मक्सद है. दुकानदार कम से कम खर्च में ज्यादा पेमेंट प्राप्त कर सकें. इसलिए Paytm ने आज नया Sound box लॉन्च किया है.
मर्चेंट का बचेगा खर्च
बता दें, Paytm के मेनेजिंग डायरेक्टर का कहना है कि दुकानदार को EDC चार्ज करना पड़ता है. साथ ही पेपर रोल रखना पड़ता है. इस कारण उनका खर्च भी बढ़ता है और वक्त भी बर्बाद होता है. वही मशीन का रेंटल का भी खर्च पड़ता है.
रीजनल भाषाओं में देगा पेमेंट नोटिफिकेशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विजय शेखर ने आगे बताया कि Soundbox पर सभी कार्ड नेटवर्क काम करते है. QR कोड पर कार्ड टैप करने से Paytm soundbox पर पेमेंट हो जाती है- यह पेमेंट सिस्टम में नया है. इतना ही नहीं...Soundbox रीजनल भाषा में भी पेमेंट नोटिफिकेशन देगा.
नई टेक्नोलॉजी का हुआ इस्तेमाल
इस नए साउंडबॉक्स में Paytm ने नीयर फील्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. विजय शेखर ने दावा किया है कि ये मार्केट में नया है. इस मशीन का किराया soundbox जितना होगा- मर्चेंट को एक ही मशीन से UPI और कार्ड पेमेंट होगी. इसके अलावा Paytm मर्चेंट के लिए Customised QR code लॉन्च कर रहा है.
03:18 PM IST