धनतेरस पर 1 रुपये में खरीदें खरा सोना, ये कंपनी लाई शानदार ऑफर
धनतेरस के मौके पर सोने की खरीददारी काफी शुभ मानी जाती है. लेकिन, सोने के बढ़ते दामों के बीच सोना खरीदार इसे खरीदने से बचते हैं. ऐसे में Paytm की ओर से मात्र एक रुपये में सोना खरीदने का मौका उपलब्ध कराया जा रहा है.
धनतेरस के मौके पर सोने की खरीदारी काफी शुभ मानी जाती है. ऐसा मानते हैं कि इस दिन सोने की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. लेकिन, सोने के बढ़ते दामों के बीच सोना खरीदार इसे खरीदने से बचते हैं. ऐसे में Paytm की ओर से मात्र एक रुपये में सोना खरीदने का मौका उपलब्ध कराया जा रहा है.
1 रुपये से 1.50 लाख रुपये तक का सोना
मोबाइल वॉलेट पेटीएम, Paytm गोल्ड नाम से एक स्कीम चला रहा है जिसमें ग्राहकों केा मात्र 1 रुपये में सोना खरीदने का मौका दिया जा रहा है. दरअसल, पेटीएम ने डिजिटल गोल्ड के नाम से वेल्थ मैनेजमेंट की नई योजना शुरु की है. इसके तहत आप सालभर में किसी भी दिन डिजिटल तरीके से सोना खरीद सकते हैं. पेटीएम के मोबाइल ऐप के जरिए किसी भी दिन 1 रुपये से ले कर 1.50 लाख रुपये तक की कीमत का सोना खरीदा जा सकता है. खरीदार सोने को उसकी कीमत या वजन दोनो आधारों पर खरीद सकते हैं. वजन के लिहाज से सोना खरीदने पर सोने की बाजार कीमत के आधार पर आपको भुगतान करना होगा. वहीं आप यदि 1 रुपये का सोना खरीददते है तो उस दिन सोने की जो कीमत होगी उसके आधार पर आपको 1 रुपये का सोना दे दिया जाएगा. इस स्कीम के तहत पेटीएम 24 कैरेट का सोना खरीदने-बेचने की नई सुविधा दे रहा है.
पेटीएम की ओर से दिए जा रहे हैं कई ऑफर
सोने की खरीद पर Paytm की ओर से कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं. उदाहरण के तौर पर यदि पेटीएम की इस योजना के बारे में अपने जानने वालों को बताते हैं तो हर महीने 5000 रुपये तक के सोने की कमाई कर सकते हैं. वहीं यदि आप 100 रुपये तक का सोना खरीददते हैं तो आपको 100 रुपये तक का मूवी का टिकट मिल सकता है.वहीं यदि Paytm से 4 बार सोना खरीददते हैं तो आपको 40 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है.
सरकार लाएगी गोल्ड बांड
अगर आप स्वर्ण बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए खास है. सरकार की 2018-19 के लिए स्वर्ण बॉन्ड योजना अभिदान की शुरुआत अक्टूबर के मध्य से होगी. फरवरी तक योजना पांच किस्तों में चलाई जाएगी. रिजर्व बैंक ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि तय कार्यक्रम के तहत सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना अक्तूबर 2018 से फरवरी 2019 तक हर महीने जारी की जाएगी.
15 अक्टूबर को खुलेगी स्कीम
बॉन्ड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (एसएचसीआईएल), मनोनीत डाकघरों तथा मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तथा बीएसई लिमिटेड के जरिये की जाएगी. योजना का पहला चरण अभिदान के लिए 15 अक्टूबर को खुलेगा और 19 अक्टूबर को बंद होगा. वहीं बॉन्ड 23 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.