250 करोड़ के ऑर्डर के बाद इस स्मॉलकैप स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 6 महीने में 265% रिटर्न; शुक्रवार को रखें नजर
Patel Engineering ने 250 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर प्राप्त किया है जिसके बाद शेयर अपर सर्किट में बंगद हुआ. छह महीने में इसने 265% का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इसपर नजर रख सकते हैं.
इन्फ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की शानदार स्मॉलकैप कंपनी पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) का शेयर आज अपर सर्किट के साथ बंद हुआ. बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना में कंपनी ने 250 करोड़ का नया ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. इससे पहले 5 सितंबर को कंपनी को 1275 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. यह शेयर आज 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 52.80 रुपए पर (Patel Engineering Share Price Today) बंद हुआ. छह महीने में यह शेयर 265 फीसदी उछल चुका है.
14 सितंबर को 250 करोड़ का ऑर्डर
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पटेल इंजीनियरिंग को ज्वाइंट वेंचर में महाराष्ट्र कृष्णा वैली डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से 250 करोड़ रुपए का इरिगेशन प्रोजेक्ट मिला है. इसमें कंपनी का शेयर 100 करोड़ रुपए का होगा. यह प्रोजेक्ट अगले 30 महीनों में पूरा करना है.
5 सितंबर को 1275 करोड़ का ऑर्डर
इससे पहले Patel Engineering के ज्वाइंट वेंचर को 5 सितंबर को मध्य प्रदेश जल निगम से 1275 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला. इसमें कंपनी का हिस्सा 446.36 करोड़ रुपए था. इस प्रोजेक्ट को 24 महीनों में पूरा किया जाना था.
छह महीने में 265% उछला स्टॉक
Patel Engineering एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 4100 करोड़ रुपए के करीब है. इस स्टॉक ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. 5 फीसदी उछाल के साथ शेयर 52.80 रुपए पर है. 52 वीक हाई 62 रुपए और लो 13.15 रुपए है. तीन महीने में इस शेयर में 85 फीसदी और छह महीने में 265 फीसदी का उछाल आया है. इस साल अब तक 200 फीसदी के तेजी आई है.
पावर जेनरेशन और इरिगेशन कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी
Patel Engineering 73 साल पुरानी कंपनी है जिसकी स्थापना 1949 में हुई थी. यह कंस्ट्रक्शन सेगमेंट में जाना-मान नाम है और हाइड्रो पावर जेनरेशन और इरिगेशन प्रोजेक्ट में इसे महारथ हासिल है. कंपनी डैम, ब्रिज, टनल, रोड, पाइलिंग वर्क, इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर बनाने का काम करती है. इसका अलावा अन्य तरह के हेवी सिविल इंजीनियरिंग वर्क्स में भी शामिल है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें