Patanjali Foods के शेयरधारकों के लिए बड़ी खबर! कंपनी ने दिया बिजनेस अपडेट, अगले 5 साल का प्लान किया शेयर
Patanjali Foods Share: पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) की अगले पांच साल में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है. इसमें से ज्यादातर निवेश पाम तेल (palm oil) कारोबार पर किया जाएगा.
पतंजलि फूड्स की अगले पांच साल में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना. (File Photo)
पतंजलि फूड्स की अगले पांच साल में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना. (File Photo)
Patanjali Foods Share: पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) की अगले पांच साल में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है. कंपनी के चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिस (CEO) संजीव अस्थाना ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इसमें से ज्यादातर निवेश पाम तेल (palm oil) कारोबार पर किया जाएगा. कंपनी अपनी उत्पाद पेशकश और वितरण पहुंच का विस्तार कर रही है. कंपनी (पूर्व में रुचि सोया) का अगले पांच साल में 45,000-50,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य है. अस्थाना ने कहा, हमारा अनुमान है कि अगले पांच साल में हम लगभग 1,200 करोड़ से 1,500 करोड़ रुपये खर्च करेंगे. अधिकांश निवेश चौथे और पांचवें साल में होगा.
यहां होगा निवेश
इस सवाल पर कि यह निवेश कहां किया जाएगा, अस्थाना ने कहा, इसका बड़ा हिस्सा पाम तेल कारोबार (Palm Oil Business) पर होगा. पाम तेल की खेती पर अस्थाना ने कहा, हमारे पास लगभग 64,000 हेक्टेयर जमीन है. हमारे पास पहले से ही एक बड़ा कारोबार है. हमने खाद्य तेल-पाम तेल पर राष्ट्रीय मिशन (National Mission on Edible Oil- Oil Palm) के तहत पूर्वोत्तर के पांच राज्यों- असम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा और नगालैंड में पांच लाख हेक्टेयर पर पाम की खेती और करने की प्रतिबद्धता जताई है.
ये भी पढ़ें- खेतों की सिंचाई के लिए फ्री बिजली कनेक्शन देगी ये सरकार, बिछाए जाएंगे तार, लगेंगे ट्रांसफार्मर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में हम आंध्र प्रदेश में पहले से बड़े स्तर पर मौजूद हैं. अब हम तेलंगाना और कर्नाटक में बड़े स्तर पर जा रहे है. इसके अलावा हम अन्य राज्यों ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और गुजरात में भी पहुंच रहे हैं. हम एक काफी बड़ा अभियान चला रहे हैं.
5 साल में इतना होगा कारोबार
कारोबार के लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, अभी यह 31,000 करोड़ रुपये से अधिक है और अगले पांच साल में इसके 45,000 करोड़ से 50,000 करोड़ रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- खेती के साथ करें ये 3 बिजनेस, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी
न्यूट्रिशन बेस्ड प्रोडक्ट में एंट्री
कंपनी को भरोसा है कि कि ‘न्यूट्रास्यूटिकल्स’, हेल्थ बिस्कुट, न्यूट्रेला बाजरा-आधारित अनाज और ड्राई फ्रूट्स में प्रीमियम पेशकश के जरिये उसे अगले पांच साल के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी. अस्थाना ने कहा कि कंपनी के न्यूट्रेला ब्रांड का दायरा बढ़ रहा है. बिस्कुट कारोबार पर उन्होंने कहा कि कंपनी ने इसमें 1,200 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है. इस साल हमारा बिस्कुट कारोबार को 1,500 करोड़ रुपये से अधिक पर पहुंचाने का इरादा है.
ये भी पढ़ें- इस बिजनेस से होगी बंपर कमाई, शुरू करने के लिए सरकार दे रही पैसे, चूके तो पछताते रह जाएंगे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- Agri Business: खेती से महाराष्ट्र का किसान कर रहा सालाना ₹1 करोड़ की कमाई, जानिए कैसे मिला आइडिया
12:58 PM IST