डेयरी सेगमेंट में दखल देगी Parle, लाई फ्लेवर्ड मिल्क ब्रांड Smoodh
पारले ने स्मूद ब्रांड के नाम से फ्लेवर्ड मिल्क प्रोडक्ट लॉन्च किया है.
पारले डेयरी सेगमेंट में अपना दखल बनाना चाहती है.
पारले डेयरी सेगमेंट में अपना दखल बनाना चाहती है.
Parle Smooth Flavoured milk: पारले एग्रो (Parle Agro) डेयरी सेगमेंट में अपना दखल बनाना चाहती है. कंपनी ने बुधवार को स्मूद ब्रांड के नाम से फ्लेवर्ड मिल्क प्रोडक्ट लॉन्च किया है.
10 रुपये के पैक में होगा उपलब्ध
कंपनी ने एक बयान में कहा वे चाहते हैं कि भारतीय कंज्यूमर्स को एक नया मिल्क प्रोडक्ट दिया जाए. इसके लिए उन्होंने काफी रिसर्च और आधुनिक तकनीक की सहायता एक मजबूत डेटरी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है.
कंपनी 85 मिलीलीटर के टेट्रा पैक के लिए ग्राहकों को 10 रुपये दना होगा. पारले का लक्ष्य इस सेगमेंट को कवर करना है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
बनाएगा 5000 करोड़ का बाजार
कंपनी ने कहा कि इस ब्रांड के साथ पारले एग्रो भारत के ब्रांडेड फ्लेवर्ड मिल्क मार्केट को मौजूदा 800 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है.
स्मूद दो विकल्पों में उपलब्ध है, चॉकलेट मिल्क और टॉफी कारमेल. यह सभी उम्र के उपभोक्ताओं को टार्गेट करेगा.
पारले एग्रो की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नादिया चौहान (Nadia Chauhan) ने कहा, "इस अविश्वसनीय प्रोडक्ट को तैयार करने में सालों का रिसर्च लगा है और पारले के अन्य सभी प्रोडक्ट्स की तरह मैं इसे भी मार्केट में लॉन्च करके बहुत खुश हूं.
लगभग 7,000 करोड़ रुपये के कारोबार वाली कंपनी पारले एग्रो फ्रूट जूस ड्रिंक्स और पैकेज्ड पेयजल का कारोबार करती है.
02:48 PM IST