Oyo new launch: ऑनलाइन होटल रूप उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओयो रूम्स (OYO Rooms) ने कंपनी के साइबर सिक्योरिटी सिस्टम (Cyber security system) को और मजबूत करने की तैयारी कर ली है. इसके लिए कंपनी आने वाले दिनों में एक Bug Bounty Programme लॉन्च करेगी. कंपनी का कहना है कि वह चाहती है कि व्यक्तिगत तौर पर सिक्योरिटी ग्रुप और रिसर्चर्स की तरफ से हमेशा पॉजिटिव फीडबैक आए, इसके लिए कंपनी अपने सिस्टम को और हाईटेक बनाएगी. सिस्टम को बग रहित बनाने की तैयारी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह की सिक्योरिटी सिस्टम को गूगल (Google) और फेसबुक (Facebook) जैसी कंपनियां भी अपनाती हैं. कंपनी ने इसके लिए स्पेशलाइज्ड साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप AppSecure/Hackerhive से पार्टनरशिप भी की है जो कंपनियों की पुराने साइबर मामलों को खोजती है और किसी भी ऑनलाइन खतरे को फिक्स करती है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, ओयो के ग्रुप चीफ टेक्नोलॉजी और प्रॉडक्ट ऑफिसर अनिल गोयल ने कहा कि आज के डिजिटल दुनिया में साइबर अटैक एक गंभीर चुनौती है. यह चिंता का कारण है. इस वजह से हम एथिकल हैकिंग प्रोग्राम में निवेश कर रहे हैं ताकि इस तरह के अटैक से हम अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकें.

ओयो ने कहा कि हमने और भी कई कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है, ताकि लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) से बचा जा सके और हमारे कस्टमर भी इससे बच सकें. दुनियाभर में टेक्नोलॉजी जिस तेजी से अपडेट हो रही है, उसी तेजी से दुनियाभर में साइबर खतरे (Cyber Attack) बढ़ते जा रहे हैं. साइबर अटैक करने वालों के निशाने पर वित्तीय संस्थान टॉप पर हैं. बैंक और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इस तरह के खतरे ज्यादा बढ़ रहे हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में पूरी दुनिया में करीब 20 लाख साइबर हमले हुए और इस वजह से 3,222 अरब रुपये का नुकसान हुआ. साइबर अटैक कई तरीकों से हो रहे हैं इनमें रैनसमवेयर तरीका सबसे ज्यादा है. आईटी कंपनी सिस्को ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में कहा था कि साल 2018-19 में भारत में सबसे ज्यादा बैंकिंग और फाइनेंस, प्रशासन और क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में साइबर अटैक हुए हैं.