इंडियन रेलवे के लिए काम करने वाली कंपनी ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को महीने का तीसरा ऑर्डर इंडियन रेलवे से मिला है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे 1.79 करोड़ रुपए का ऑर्डर ICF चेन्नई से मिला है. कंपनी को 13 सीट बर्थ सेट की सप्लाई करनी है. सितंबर के महीने में इससे पहले ICF चेन्नई से 1.42 करोड़ रुपए और मॉडर्न कोच फैक्ट्री बरेली से 9.41 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. यह शेयर 280 रुपए (Oriental Rail Infrastructure Share Price) पर बंद हुआ.

1900 करोड़ से अधिक का ऑर्डर बुक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Oriental Rail Infrastructure इंडियन रेलवे के लिए सीट बर्थ, रोलिंग स्टॉक, वैगन्स समेत कई तरह के इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स बनाती है. यह इंडियन रेलवे का प्रेफर्ड Part I वेंडर है. इसे RDSO यानी रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन से सर्टिफिकेशन मिला है. रेलवे के लिए सीट बर्थ बनाने वाली यह एकमात्र लिस्टेड कंपनी है. कंपनी का ऑर्डर बुक 1900 करोड़ रुपए से अधिक का है.

टॉप से 40% करेक्ट हो चुका है स्टॉक

Oriental Rail Infrastructure का गठन 1991 में हुआ था. 1993 से इसने रेलवे प्रोडक्ट्स बनाना शुरू किया. 1996 में यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई. यह शेयर 280 रुपए पर है. 19 जुलाई को इस स्टॉक ने 445 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. उसके बाद से शेयर लगातार दबाव में है. वहां से यह करीब 40% टूट चुका है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. पिछले एक साल में इसने 230 फीसदी का रिटर्न दिया है. बता दें कि यह केवल BSE पर लिस्टेड है.