नरेंद्र मोदी ऐप पर खरीदिए 'नारी शक्ति' टीशर्ट, स्टीकर और मग, केंद्रीय मंत्री कर रहे हैं प्रमोशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों अपने ऐप में एक नया फीचर एड किया है. ये है - 'व्यापार' का. अब नरेंद्र ऐप के जरिए अब 'नमो मर्चेंडाइल' को खरीदा जा सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने समर्थकों से मिलने-जुलने और उनके दिल में जगह बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. वे 'नरेंद्र मोदी ऐप' के जरिए अपनी गतिविधियों की जानकारी समर्थकों तक पहुंचाते हैं. साथ ही समर्थक भी इस ऐप के जरिए अपने मन की बात प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों अपने ऐप में एक नया फीचर एड किया है. ये है - 'व्यापार' का. अब नरेंद्र ऐप के जरिए अब 'नमो मर्चेंडाइल' को खरीदा जा सकता है.
199 रुपये में 'नारी शक्ति' टीशर्ट
प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकारण पर बहुत जोर देते हैं और यही वजह है कि 'व्यापार' सेग्मेंट में सबसे पहला प्रोडक्ट है - 'नारी शक्ति' टीशर्ट. नारी शक्ति टीशर्ट को सिर्फ 199 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये टीशर्ट 6 साइज में उपलब्ध है. ये टीशर्ट 100% प्रीमियम कॉटन से बनी हुई है. नारी शक्ति टीशर्ट के अलावा ऐप पर नमो नम:, इंडिया मोडीफाइड, नमो अगेन, मेन इन इंडिया, स्वच्छ भारत और युवा शक्ति टीशर्ट भी उपलब्ध हैं. नमो ऐप पर बताया गया है कि ये उत्पाद आम तौर पर 10 दिन के भीतर पहुंचा दिए जाते हैं और अगर किसी वजह से ये आपको पसंद न आएं तो 7 दिनों के भीतर इन्हें लौटाया जा सकता है. 'नमो नम:' टीशर्ट 299 रुपये की है, जबकि बाकी सभी टीशर्ट 199 रुपये में मिल रही हैं.
जयंत सिन्हा ने किया प्रमोशन
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा सोशल मीडिया के जरिए इन उत्पादों को प्रमोट कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने अपने स्टाफ के लिए 199 रुपये में 10 नमो पेन मंगाए हैं. उन्होंने कहा, 'अब हम जब भी अपने विचारों को लिखेंगे, तो हमारी प्रेरणा (पीएम मोदी) हमारे आसपास होगी.' उन्होंने इस ऑनलाइन शॉपिंग को एक आंदोलन का नाम दिया और कहा, 'आइए इस आंदोलन से जुड़े और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए अपने समर्थन का इजहार करें.'
क्या-क्या बिक रहा है नमो ऐप पर?
टीशर्ट के अलावा नरेंद्र मोदी ऐप पर नेट बुक्स, स्टीकर्स, मैग्नेट, मग, कैप और पेन भी उपलब्ध हैं. नोट पैट की कीमत 99 रुपये से 149 रुपये के बीच हैं. 75 सेट स्टीकर की कीमत 239 रुपये, आठ सेट मैग्नेट की कीमत 239 रुपये है, दो सेट मग की कीमत 150 रुपये और 3 सेट नमो कैप कीमत 289 रुपये है. इसी तरह 10 सेट नमो पेन 199 रुपये में और 20 सेट नमो पेन 289 रुपये में मिल रहा है. अगर आप इन प्रोडक्ट का थोक में आर्डर देना चाहते हैं कि आप अगल से कोटेशन मंगा सकते हैं और हां, कोटेशन मंगाते समय बारगेनिंग करना न भूलिएगा.