महंगे प्याज ने निकाले आंसू, कीमतो में राहत की उम्मीद फिलहाल नहीं
कई राज्यों में हुई भारी बारिश के चलते प्याज की फसल खराब होने की आशंका है. इस कारण प्याज के दाम में तेजी देखी जा रही है.
प्याज का थोक भाव 10 रुपये से 25 रुपये प्रति किलो है (फोटो- पीटीआई).
प्याज का थोक भाव 10 रुपये से 25 रुपये प्रति किलो है (फोटो- पीटीआई).
कई राज्यों में हुई भारी बारिश के चलते प्याज की फसल खराब होने की आशंका है. इस कारण प्याज के दाम में तेजी देखी जा रही है. दिल्ली की आजादपुर मंडी में पिछले 10 दिनों में प्याज के दाम में 10 रुपये प्रति किलो का इजाफा हो गया है. दिल्ली की आजादपुर मंडी के कारोबारी और ऑनियन मर्चेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राजेंद्र शर्मा ने बताया कि हालिया बारिश से प्याज की नई फसल खराब होने की आशंका है और बारिश के कारण पिछले दिनों प्याज की आवक भी कम होने लगी थी जिसके कारण दाम में इजाफा हुआ है.
शर्मा ने बताया कि आजादपुर मंडी में पिछले दो दिनों से 100 ट्रक प्याज की आवक हो रही है, जो तकरीबन 2200 टन के आसपास होता है. उन्होंने बताया कि बहरहाल राजस्थान और मध्यप्रदेश से प्याज की आवक ज्यादा हो रही है. यहां पिछले दिनों बारिश होने से आवक प्रभावित रही लेकिन अब आवक में सुधार है. इसके बावजूद आने वाले दिनों में प्याज के दाम में और बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि महाराष्ट्र और दक्षिण भारतीय राज्यों में फसल खराब होने की आशंका है.
आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव 10 रुपये से 25 रुपये प्रति किलो है. दूसरी ओर दिल्ली- एनसीआर के विभिन्न इलाकों में खुदरा सब्जी विक्रेता 30 रुपये से 50 रुपये प्रति किलो प्याज बेच रहे हैं. थोक और खुदरा भाव में इतना बड़ा अंतर के बारे में पूछे जाने पर एक सब्जी विक्रेता ने कहा कि मंडी से सब्जी लाने का खर्च और फिर उसमें खराब प्याज निकलने से होने वाले नुकसान को भी देखना पड़ता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आजादपुर मंडी एग्री प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी (एपीएमसी) के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को मंडी में 1,619.8 टन प्याज की आवक थी, जिसमें राजस्थान से 672.2 टन, मध्यप्रदेश से 649.3 टन और महाराष्ट्र से 298.3 टन की आवक रही. एपीएमसी के अनुसार शुक्रवार को मंडी में प्याज का थोक भाव 10 रुपये से 22.50 रुपये प्रति किलो के बीच था. एपीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों मंडी में प्याज की आवक कम रहने के कारण दाम में इजाफा हुआ है लेकिन अब फिर आवक सुधर रही है और कीमतों में गिरावट आ सकती है.
07:56 AM IST