FY24 में Oberoi Realty की सेल्स में आई गिरावट, सालभर में दिया 59% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
Oberoi Realty Sales Booking FY24: रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी ओबरॉय रिएलिटी की सेल्स में वित्त वर्ष 2024 में गिरावट आई है. जानिए कंपनी ने क्या दी शेयर बाजार को जानकारी.
Oberoi Realty Sales Booking FY24: देश की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी ओबरॉय रियलिटी की वित्त वर्ष 2024 में सेल्स बुकिंग में 53 फीसदी की गिरावट आई है. ये पूरे वित्त वर्ष में 4007 करोड़ रुपए रही है. कंपनी ने इसका कारण पिछले वित्त वर्ष में उच्चतर आधार को बताया है. ओबरॉय रिएलिटी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 10.76 लाख स्क्वायर फीट कार्पेट एरिया की बुकिंग की है.
Oberoi Realty Sales Booking FY24: Q4 में बेचे हैं 224 यूनिट्स, कुल कीमत 1775 करोड़ रुपए
ओबरॉय रिएलिटी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कुल 228 यूनिट्स बेचे हैं. इसकी कुल कीमत 1775 करोड़ रुपए है. कंपनी ने चौथी तिमाही में 4.49 लाख स्क्वायर फीट कार्पेट एरिया की सेल्स की है. वहीं, 2023-24 वित्त वर्ष में कंपनी ने 4007 करोड़ रुपए के 705 यूनिट्स बेचे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट में बदलाव हुआ है. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (लग्जरी रेसिडेंशियल सेल्स) कोमल कृपलानी ने इस्तीफा दे दिया था.
Oberoi Realty Sales Booking FY24: तीसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में आई थी 48 फीसदी की गिरावट
वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में ओबरॉय रिएलिटी के नेट प्रॉफिट में 48.74 फीसदी की गिरावट आई थी. कंपनी ने 30 दिसंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही में 360.15 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था. ये पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 702.57 करोड़ रुपए था. इसके अलावा कंपनी की कंसो आय में भी 34.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की थी. ये सालाना आधार पर 1,651.50 करोड़ रुपए से घटकर 1,082.85 करोड़ रुपए हो गई थी.
Oberoi Realty Sales Booking FY24: कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया है 58.61 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
शुक्रवार को बाजार बंद होने तक ओबरॉय रिएलिटी का शेयर 0.51 फीसदी के करेक्शन के साथ 1,392.05 रुपए पर बंद हुआ था. कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई 1586.80 रुपए और 52 हफ्ते का लो 869.30 रुपए है. ओबरॉय रियलिटी के शेयर ने निवेशकों को पिछले छह महीने में 28.34 फीसदी और पिछले एक साल में 58.61 फीसदी का रिटर्न दिया है ओबरॉय रिएलिटी का मार्केट कैप 50.71 हजार करोड़ रुपए है.
04:02 PM IST