दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी ने किया 20% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट, Q2 मुनाफे में आया उछाल
Oberoi Realty Q2 Results: देश की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी ओबरॉय रियलिटी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड की भी सौगात दी है.
Oberoi Realty Q2 Results: रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी ओबरॉय रियल्टी ने बाजार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों को 20 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक दूसरी तिमाही में ओबरॉय रियल्टी के मुनाफा में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा कंपनी के कंसोलिडेट आय भी बढ़ी है. इसके अलावा रेवेन्यू में तेजी दर्ज की गई है. शुक्रवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान ओबरॉय रियलिटी के शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी देखी गई है.
Oberoi Realty Q2 Results: 20 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान
ओबरॉय रियलिटी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड की बैठक में वित्त वर्ष 24-25 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (Oberoi Realty Interim Dividend) की दर से घोषित किया है, जो कि 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (20%) है. अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट (Oberoi Realty Record Date) 4 नवंबर 2024 है. इस अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 14 नवंबर 2024 से किया जाएगा.
Oberoi Realty Q2 Results: 457 करोड़ रुपए से बढ़कर 589 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा
ओबरॉय रियलिटी का कंसोलिडेट मुनाफा सालाना आधार पर 457 करोड़ रुपए से बढ़कर 589 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1217 करोड़ रुपए से बढ़कर 1320 करोड़ रुपए (YoY) है. दूसरी तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 27.5 फीसदी बढ़कर 813.8 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 638.2 करोड़ रुपए था. वहीं, कंपनी का मार्जिन 52.4% से बढ़कर 61.7% (YoY) हो गया है.
Oberoi Realty Q2 Results: 1.23 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 71.74 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ओबरॉय रियलिटी का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 1.23% या 23.50 अंक की तेजी के साथ 1927.05 रुपए और NSE पर कंपनी का शेयर 1.43 फीसदी या 27.25 अंक चढ़कर 1,930.95 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 2,065.20 रुपए और 52 वीक लो 1,051.10 रुपए है. इस साल कंपनी के शेयर में 33.30% की तेजी दर्ज की गई है. पिछले छह महीने में ओबरॉय रियलिटी के शेयर ने 38.01% और पिछले एक साल में 71.74% रिटर्न दिया है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 70.21 हजार करोड़ रुपए है.
06:26 PM IST