महारत्न Power PSU का प्रॉफिट और मार्जिन घटा, निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा; जानें पूरी डीटेल
NTPC Q4 Results: देश की सबसे बड़ी पावर प्रोड्यूसर एनटीपीसी ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी का मुनाफा घटा है, लेकिन निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया गया है.
महारत्न पावर कंपनी NTPC ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टैंडअलोन आधार पर Q4 में कंपनी का प्रॉफिट 2% घटकर 5556 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू करीब 3% उछाल के साथ 42532 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 5.48 रुपए से बढ़कर 5.70 रुपए रहा. निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है. यह शेयर 0.7% की तेजी के साथ 375 रुपए (NTPC Share Price) पर बंद हुआ. यह शेयर 380 रुपए के अपने ऑल टाइम हाई के करीब कारोबार कर रहा है.
NTPC Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q4 में एनटीपीसी का EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2% उछाल के साथ 11334 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 20 bps घटकर 26.7% रहा. ऑपरेटिंग मार्जिन 22.05% से घटकर 19.58% रहा. प्रॉफिट मार्जिन 13.73% से घटकर 13.06% रहा. डेट इक्विटी रेशियो 1.24% रहा जो एक साल पहले 1.34% था.
NTPC Dividend Details
NTPC के बोर्ड ने 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 32.50% यानी प्रति शेयर 3.25 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इससे पहले कंपनी ने 2.25-2.25 रुपए का दो अंतरिम डिविडेंड जारी कर चुकी है. इस तरह FY24 में कुल 7.75 रुपए का डिविडेंड देने का फैसला हुआ है. फिलहाल रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट को लेकर जानकारी नहीं ह.
NTPC Share Price History
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
NTPC का शेयर इस समय 375 रुपए पर है. इसका ऑल टाइम हाई 380 रुपए का है जो इसने 3 मई 2024 को बनाया था. इस हफ्ते शेयर में 2.6%, दो हफ्ते में 5.4%, एक महीने में 6.6%, तीन महीने में 11%, इस साल अब तक 21%, छह महीने में 47%, एक साल में 115% और दो साल में 155% का तगड़ा उछाल आया है.
09:33 PM IST