NSE Co-location Scam:नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को-लोकेशन मामले में एनएसई की पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्ण के खिलाफ नया मामला दर्ज हुआ है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने चित्रा रामकृष्ण के खिलाफ फोन टैपिंग का नया केस दर्ज किया है. 'को-लोकेशन' मामले में चित्रा के साथ NSE के पूर्व प्रमुख रवि नारायण और संजय पांडे के खिलाफ भी नया केस दर्ज किया गया है. एनएसई से जुड़े अधिकारियों के फोन टैपिंग मामले में केस दर्ज हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेबी ने लगाया करोड़ों का जुर्माना

आपको बता दें कि पिछले महीने मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने को-लोकेशन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एनएसई,चित्रा रामकृष्म समेत 16 अन्य लोगों पर कुल 44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. सेबी ने एनएसई पर 7 करोड़ रुपये और चित्रा रामकृष्ण पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था.

क्या है मामला?

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने 11 फरवरी को रामकृष्ण और अन्य पर सुब्रमण्यम को मुख्य रणनीतिक सलाहकार नियुक्त करने सहित कई अनियमितताओं का आरोप लगाया था, जिसके बाद केंद्रीय एजेंसियों ने जांच तेज कर दी. रामकृष्ण ने सुब्रमण्यम को अपना सलाहकार नियुक्त किया था, जिन्हें बाद में सालाना 4.21 करोड़ रुपये के मोटे वेतन पर ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर (जीओओ) के रूप में प्रमोट किया गया.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एनएसई की तरफ से दी जाने वाली को-लोकेशन सुविधा के तहत ब्रोकर स्टॉक एक्सचेंज परिसर के भीतर अपने सर्वर रख सकते हैं जिससे उन्हें बाजार में होने वाले लेनदेन तक तुरंत पहुंच मिल पाए. सीबीआई का आरोप है कि कुछ ब्रोकरों ने एनएसई के कुछ भीतरी लोगों के साथ मिलकर को-लोकेशन सिस्टम का दुरुपयोग किया और इस तरह अप्रत्याशित लाभ अर्जित किए.