SBI Life के शेयर में किया है निवेश? बीमा कंपनी ने सहारा लाइफ के विलय पर दिया बड़ा अपडेट
SBI Life: एसबीआई लाइफ ने सहारा लाइफ इंश्योरेंस (Sahara India Life Insurance) के पॉलिसीधारकों की देनदारियों और संपत्तियों के ट्रांसफर पर कहा है कि यह दो कंपनियों का विलय नहीं है.
SBI Life: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सब्सिडियरी एसबीआई लाइफ (SBI Life) ने सहारा लाइफ इंश्योरेंस (Sahara India Life Insurance) के पॉलिसीधारकों की देनदारियों और संपत्तियों के ट्रांसफर पर कहा है कि यह दो कंपनियों का विलय नहीं है. बीमा नियामक इरडा (Irdai) ने शुक्रवार को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (SILIC) की लगभग 2 लाख बीमा की देनदारी के साथ-साथ संपत्तियों का तत्काल प्रभाव से अधिग्रहण करने का निर्देश दिया.
2 लाख पॉलिसी SBI लाइफ को किया जाएगा ट्रांसफर
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए एक बैठक में यह फैसला लिया. इरडा के आदेश के बाद एसबीआई लाइफ (SBI Life) ने लगभग 2 लाख बीमा देनदारियों को उच्च स्तरीय सेवा और प्रतिबद्धता से देखने का आश्वासन दिया, जैसे वह अपने ग्राहकों को देखता है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! कम लागत में इन फसलों की खेती कर कमाएं तगड़ा मुनाफा, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, ऐसे उठाएं फायदा
एसबीआई ने कहा, हम इन सभी बीमाधारकों को अपने सिस्टम में एकीकृत करने की प्रक्रिया पर तेजी से काम कर रहे हैं. जहां पूर्ण एकीकरण में कुछ समय लग सकता है, हम इन बीमाधारकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे हेल्पलाइन नंबर पर हमसे संपर्क करें या हमें ईमेल करें.
ये भी पढ़ें- सुनहरा मौका! शुरू करें ये बिजनेस कमाएं मोटा मुनाफा, सरकार से पाएं ₹11.25 लाख
बयान के अनुसार, एसबीआई लाइफ जल्द ही इन बीमाधारकों से संपर्क करेगा और सुगम लेनदेन के लिए संबंधित सूचना देगा. SBI Life देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनी है. इसका मार्केट शेयर करीब 8% है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का न्यू बिजनेस प्रीमियम 29,587 करोड़ रुपए का रहा. सालाना आधार पर इसमें 16.22% की तेजी रही.
ये भी पढ़ें- इस घास की खेती से बन जाएंगे मालामाल, 5 साल तक होगी कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)