यूपी में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए कोल इंडिया की यूनिट ने UPRVUNL से मिलाया हाथ, सालभर में दिया 111% रिटर्न
NCL UPRVUNL Partnership: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने उत्तर प्रदेश में 250 MW की अतिरिक्त सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) के साथ समझौता किया है.
कोल इंडिया की यूनिट नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने उत्तर प्रदेश में 250 मेगावाट की अतिरिक्त सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) के साथ समझौता किया है. एनसीएल ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इस समझौते से एनसीएल के लिए 100 मेगावाट का जलाशयों में सौर ऊर्जा संयंत्र और 150 मेगावाट का जमीन पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का रास्ता साफ होगा.
नॉर्दन कोलफील्ड लिमिटेड के सीएमडी ने कही ये बात, कार्बन उत्सर्जन को करेगी कम
एनसीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बी साईराम ने शून्य कार्बन उत्सर्जन और पर्यावरण अनुकूल खनन के लिए ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों को अपनाने की कंपनी की प्रतिबद्धता दोहराई है. उन्होंने कहा कि इस पहल से एनसीएल न केवल कोल इंडिया और कोयला मंत्रालय के साथ अपने दृष्टिकोण का तालमेल बैठाएगी, बल्कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की देश की प्रतिबद्धता में सहयोग करेगी.
मध्य प्रदेश में 50 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र किया चालू, आठ फीसदी बढ़ा था कोल इंडिया का प्रोडक्शन
एनसीएल ने पहले ही मध्य प्रदेश में 50 मेगावाट का जमीन पर सौर ऊर्जा संयंत्र चालू कर दिया है. आपको बता दें कि सरकारी स्वामित्व वाली कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का कोयला उत्पादन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 18.93 करोड़ टन रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कोल इंडिया का कोयला उत्पादन 17.55 करोड़ टन था. कोल इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा, 'हमने 18.92 करोड़ टन के लक्ष्य को पार करते हुए चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 100 प्रतिशत संतुष्टि हासिल की.'
बढ़त के साथ बंद हुआ था कोल इंडिया का शेयर, सालभर में दिया 111 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुरुवार को कारोबारी सेशन के दौरान कोल इंडिया का शेयर BSE पर 4.30 अकं चढ़कर 489.40 रुपए पर बंद हुआ. वहीं, NSE पर शेयर 4.95 अंक उछलकर 489.90 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 527.40 रुपए और 52 वीक लो 226.85 रुपए है. पिछले छह महीने में कोल इंडिया के शेयर ने 27.33 फीसदी और पिछली एक साल में 111.35 फीसदी रिटर्न दिया है. कोल इंडिया कंपनी का कुल मार्केट कैप 03.02 लाख करोड़ रुपए है.
07:13 PM IST