Navratna PSU के हाथ लगा 600 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट, GUVNL से हुआ बड़ा करार, शेयर दे चुका है 175% रिटर्न
NIGEL Contract:Navratna पीएसयू NLC इंडिया लिमिटेड की सब्सडरी कंपनी NLC इंडिया ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NIGEL) ने GUVNL) के साथ सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए करार किया है.
NIGEL Contract: Navratna पीएसयू NLC इंडिया लिमिटेड की सब्सडरी कंपनी NLC इंडिया ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NIGEL) ने गुजरात सरकार की सार्वजनिक कंपनी गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) के साथ सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए करार किया है. NIGEL ने गुजरात के भुज जिले के खावड़ा सोलर पार्क में प्रस्तावित 600 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना के लिए GUVNL के साथ बिजली खरीद समझौते (PPA) पर साइन किया है. आज की तारीख में एनएलसीआईएल द्वारा विकसित सबसे बड़ी सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट होगी.
NIGEL Contract: 2.70 रुपए प्रति किलोवाट घंटा टैरिफ पर खरीदी जाएगी बिजली
बिजली खरीद समझौते में NIGEL के सीईओ ने GUVNL के जनरल मैनेजर में साइन किया है.GSECL खावड़ा सोलर पार्क में 600 मेगा वॉट सोलर पावर प्रोजेक्ट का टेंडर NLCIL को प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिए मिला है. पावर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत इस प्रोजेक्ट से GUVNL द्वारा परियोजना से बिजली 2.70 रुपए प्रति किलोवाट घंटा टैरिफ पर खरीदी जाएगी. इस प्रोजेक्ट से सालाना 1,577.8 मिलियन यूनिट सालाना बिजली का उत्पादन होगा. वहीं, लाइफटाइम 39.447 BU (अरब यूनिट) बिजली का उत्पादन होगा.
NIGEL Contract: शेयर एक साल में दे चुका है 175 फीसदी का रिटर्न, 31.43 हजार करोड़ रुपए का मार्केट कैप
NIGEL के अध्यक्ष प्रसन्ना कुमार मोटुपल्ली ने कहा कि इस परियोजना को सभी आसानी से उपलब्ध आवश्यक बुनियादी ढांचे और बेची गई बिजली के लिए भुगतान सुरक्षा के साथ एक सोलर पार्क में स्थापित होने का लाभ है. उन्होंने कहा कि ग्रीन शू विकल्प में अतिरिक्त क्षमता प्राप्त करके, स्केल्स की वजह से परियोजना अर्थशास्त्र में सुधार किया गया है. ये प्रोजेक्ट 35.5 मिलियन मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन से होने वाली हानि को बचाएगा.
.NLC इंडिया लिमिटेड का शेयर बुधवार को 0.13 फीसदी तक टूटा है. कंपनी के शेयर का भाव 226 रुपए है. वहीं, NLC इंडिया लिमिटेड का शेयर पिछले छह महीने में 59.83% और एक साल में 174.94% का रिटर्न दे चुका है. NLC इंडिया लिमिटेड का मार्केट कैप 31.43 हजार करोड़ रुपए है.