एनआईआईटी (NIIT) का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 23.2 करोड़ रुपये हो गया. कौशल एवं करियर (एसएनसी) कारोबार के बेहतर रहने से कंपनी को मुनाफा हुआ. एनआईआईटी ने शनिवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले वित्त वर्ष (2017-18) की जनवरी - मार्च अवधि में कंपनी को 19.7 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनआईआईटी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी आय 8 प्रतिशत बढ़कर 239.7 करोड़ रुपये रही. 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 222.8 करोड़ रुपये रही थी. एनआईआईटी लिमिटेड ने इस अप्रैल में एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज में अपने शेयर बेचने की घोषणा की थी. एनआईआईटी लिमिटेड ने कहा कि इस सौदे से उसे कुल 2,020.4 करोड़ रुपये मिले हैं.

वहीं, 2018-19 में एनआईआईटी का शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़कर 86.4 करो़ड़ रुपये रहा जबकि उसकी आय सात प्रतिशत बढ़कर 910.2 करोड़ रुपये रही. एनआईआईटी को कौशल एवं करियर कारोबार से मार्च तिमाही में शुद्ध रूप से 62.9 करोड़ रुपये की आय हुई जबकि 2018-19 में इस कारोबार से उसकी आय 242.8 करोड़ रुपये रही. 

एनआईआईटी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विजय के थडानी ने कहा कंपनी के तिमाही मुनाफा और राजस्व में वृद्धि के पीछे उत्पादकता में सुधार और कौशल एवं करियर कारोबार में सुधार आना है.

एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज (NIIT Tech) का दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 32.6 प्रतिशत बढ़कर 100.2 करोड़ रुपये हो गया था. अमेरिका और यूरोप जैसे बड़े बाजारों में मांग मजबूत बनी हुई है. कंपनी ने कहा था कि पिछले वर्ष की उस अवधि में शुद्ध मुनाफा 75.6 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि, इससे पिछले तिमाही के मुकाबले 'अन्य आय' कम होने तथा प्रभावी कर दर बढ़ने के कारण कंपनी का शुद्ध मुनाफा 10 प्रतिशत कम हुआ था.