NIIT के शेयर में नतीजों के बाद उतार-चढ़ाव, Q2 में मुनाफा और रेवेन्यू उछला
NIIT Q2FY25 Results: कारोबारी सेशन में आए नतीजों के बाद स्टॉक में उतार-चढ़ाव देखा गया. निचले स्तरों से शेयर में रिकवरी देखने को मिली. कारोबारी सेशन के आखिर में स्टॉक करीब 4.5 फीसदी टूटकर सेटल हुआ.
NIIT Q2 Results
NIIT Q2 Results
NIIT Q2FY25 Results: स्किल एंड टैलेंड डेवलपमेंट कंपनी NIIT का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY25) में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11.18 फीसदी बढ़कर 11.83 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 10.64 करोड़ रुपये था. गुरुग्राम स्थित NIIT ने शुक्रवार को शेयर बाजार को इस तिमाही नतीजे की सूचना दी. कारोबारी सेशन में आए नतीजों के बाद स्टॉक में उतार-चढ़ाव देखा गया. निचले स्तरों से शेयर में रिकवरी देखने को मिली. कारोबारी सेशन के आखिर में स्टॉक करीब 4.5 फीसदी टूटकर सेटल हुआ.
NIIT ने शेयर बाजार को बताया कि दूसरी तिमाही के लिए कंपनी ने 90.71 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जो वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के 81.40 करोड़ रुपये से 11.43 फीसदी ज्यादा है. हालांकि अप्रैल-डून, 2024 तिमाही की तुलना में कंपनी के लाभ और राजस्व में क्रमशः 52.64 फीसदी और 9.99 फीसदी की वृद्धि हुई है.
एनआईआईटी के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक विजय के थडानी ने कहा, "टेक्नोलॉजी, बैंकिंग एवं फाइनेंशियल सर्विसेज और अन्य पाठ्यक्रमों में कारोबार मजबूती से बढ़ा है. करियर की शुरुआत करने वाले युवा और कामकाजी पेशेवर दोनों ही सेगमेंट में नामांकन बढ़ा है." समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या घटकर 735 रही जो साल भर पहले 843 थी.
NIIT: शेयर में रही हलचल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NIIT ने शुक्रवार को कारोबारी सेशन के दौरान नतीजे जारी किए. इंट्राडे में स्टॉक 162.95 का हाई और 148.05 बनाया. गुरुवार को शेयर 157.70 पर बंद हुआ था. सेशन के आखिर में शेयर 4.5 फीसदी टूटकर 150.50 पर बंद हुआ. दिन के निचले लेवल शेयर स्टॉक में 1.6 फीसदी की रिकवरी देखने को मिली. स्टॉक का 52 वीक हाई 203.80 और लो 90.80 है. कंपनी का मार्केट कैप 2,038 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:21 PM IST