NIIT टेक में इस कंपनी ने खरीदी 30.50% हिस्सेदारी, यह होगा फायदा
बेरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया (BPEA) ने मध्यम श्रेणी की सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी एनआईआईटी (NIIT) टेक्नोलॉजीज लि. में 30.50 प्रतिशत हिस्सेदारी का 2,627 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है.
एनआईआईटी लि. के पास सीधे 23.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. (Reuters)
एनआईआईटी लि. के पास सीधे 23.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. (Reuters)
बेरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया (BPEA) ने मध्यम श्रेणी की सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी एनआईआईटी (NIIT) टेक्नोलॉजीज लि. में 30.50 प्रतिशत हिस्सेदारी का 2,627 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है. कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. बीपीईए से संबद्ध कोषों ने पिछले महीने एनआईआईटी लि. और अन्य प्रवर्तक इकाइयों से एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज में 30.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,394 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर खरीदने के लिए पक्का करार किया था.
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज ने कहा कि हुलस्ट बी वी ने 17 मई को कंपनी के 10 रुपये अंकित मूल्य के 1,88,48,118 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया. नीदरलैंड में पंजीकृत हुलस्ट बी वी अप्रत्यक्ष रूप से बीपीईए से संबंद्ध कोषों से जुड़ी है.
इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद कंपनी के चेयरमैन राजेंद्र सिंह पवार, वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (MD) अरविंद ठाकुर और गैर कार्यकारी निदेशक विजय कुमार थडाणी ने कंपनी बोर्ड में निदेशक पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज के प्रवर्तकों जिसमें एनआईआईटी लि. और राजेंद्र पवार व विजय थडाणी का परिवार शामिल है, के पास कंपनी की कुल 30.04 प्रतिशत हिस्सेदारी है. एनआईआईटी लि. के पास सीधे 23.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.
07:32 PM IST