NHPC OFS रिटेल निवेशकों के लिए खुला, ग्रीन-शू ऑप्शन के साथ 3.5% स्टेक बेच रही सरकार; जानिए डीटेल
MiniRatna PSU NHPC OFS Updates: 18 जनवरी को OFS नॉन-रिटेल कैटेगरी के लिए खुला था. पहले दिन नॉन रिटेल कैटेगरी में OFS 4.03 गुना सब्सक्राइव हुआ है. OFS के लिए फ्लोर प्राइस 66 रुपये प्रति शेयर है.
NHPC OFS Updates
NHPC OFS Updates
MiniRatna PSU NHPC OFS Updates: सरकार ने पावर सेक्टर की मिनीरत्न PSU कंपनी NHPC में हिस्सेदारी ऑफर फार सेल (OFS) के जरिए बेच रही है. OFS रिटेल निवेशकों के लिए आज (19 जनवरी) खुल गया है. 18 जनवरी को OFS नॉन-रिटेल कैटेगरी के लिए खुला था. पहले दिन नॉन रिटेल कैटेगरी में OFS 4.03 गुना सब्सक्राइव हुआ है. OFS के लिए फ्लोर प्राइस 66 रुपये प्रति शेयर है. 18 जनवरी 2024 को NHPC का शेयर 71.10 रुपये (NHPC Share Price) पर बंद हुआ था.
OFS में ग्री-शू ऑप्शन का इस्तेमाल करेगी सरकार
NHPC OFS में सरकार ग्री-शू ऑप्शन का इस्तेमाल करेगी. ग्रीन-शू ऑप्शन के तहत 10 करोड़ शेयर (1%) जारी होंगे. ग्रीन-शू ऑप्शन को मिलाकर ऑफर का साइज 3.50 फीसदी है. OFS में बेस साइज 2.5 फीसदी (25.1 करोड़ शेयर) है. सरकार OFS के माध्यम से 2000 से 3500 करोड़ तक जुटाएगी. 18-19 जनवरी को OFS खुला रहेगा.
NHPC Share Price History
NHPC का शेयर बुधवार (18 जनवरी) को 1.24 फीसदी की बढ़त लेकर 71.10 रुपये पर बंद हुआ था. बीते एक साल में इस Power PSU Stock ने निवेशकों को 70 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. बीते 6 महीने में यह शेयर करीब 55 फीसदी उछल चुका है. पांच साल की बात करें तो इस सरकारी शेयर में निवेशकों को करीब 190 फीसदी का रिटर्न रहा है. 52 वीक हाई 75.30 और लो 37.75 है.
09:56 AM IST