NHPC पर वीकेंड में आया बड़ा अपडेट, जॉइंट वेंचर प्रोजेक्ट के लिए किया समझौता, शेयर पर रखें नजर
NHPC ने आंध्र प्रदेश में पंप भंडारण जलविद्युत परियोजनाओं और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आंध्र प्रदेश पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन (एपी जेनको) के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौता किया है.
सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी NHPC ने आंध्र प्रदेश में पंप भंडारण जलविद्युत परियोजनाओं और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आंध्र प्रदेश पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन (एपी जेनको) के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौता किया है. वीकेंड में कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. आपको बता दें कि शुक्रवार को कारोबारी सत्र क दौरान एनएचपीसी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.
दो पंप भंडारण परियोजनाएं संयुक्त रूप से किया जाएगा शुरू
कंपनी ने शनिवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में दिए बयान में कहा कि पहले चरण में, दो पंप भंडारण परियोजनाएं (पीएसपी), यागंती (1000 मेगावाट) और राजुपालेम (800 मेगावाट) परियोजनाओं को संयुक्त रूप से क्रियान्वित करने का निर्णय किया गया है. इसके बाद अगले चरण में अन्य परियोजनाओं को चिह्नित किया जाएगा. एनएचपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आरके चौधरी और एपी जेनको के प्रबंध निदेशक केवीएन चक्रधर बाबू ने समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस मौके पर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू मौजूद थे.
2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा और 2070 तक कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य
बयान के अनुसार, यह आंध्र प्रदेश में ऊर्जा भंडारण समाधान विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा और 2070 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने के राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप है. आपको बता दें कि एनएचपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को 338.51 करोड़ रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया है. कंपनी के निदेशक मंडल ने 17 मई, 2024 को अपनी बैठक में 2023-24 के लिए 50 पैसे प्रति इक्विटी शेयर यानी अंकित मूल्य के पांच प्रतिशत की दर से अंतिम लाभांश की सिफारिश की थी.
तेजी के साथ बंद हुआ NHPC का शेयर, सालभर में दिया 81.85 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान NHPC का शेयर BSE पर दो फीसदी या 1.89 अंकों की तेजी के साथ 95.27 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 1.02 % या 0.95 अंक चढ़कर 94.38 रुपए पर बंद हुआ. नवरत्न कंपनी का 52 वीक हाई 118.40 रुपए, 52 वीक लो 48.40 रुपए है. कंपनी का शेयर अभी तक 42.68% तक चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में NHPC के शेयर ने 5.22 फीसदी और एक साल में 81.85 फीसदी का रिटर्न दिया है.
05:22 PM IST