मर्सिडीज ने नई एएमजी जी-63 को बाजार में उतारा, कीमत 2.19 करोड़ रुपये
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने शुक्रवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी एएमजी जी 63 का नया संस्करण बाजार में उतारा. कंपनी ने नये वाहन की कीमत 2.19 करोड़ रुपये तय की है.
ये एसयूवी महज साढ़े चार सेकेंड में 100 किलोमीटर की गति पकड़ सकती है.
ये एसयूवी महज साढ़े चार सेकेंड में 100 किलोमीटर की गति पकड़ सकती है.
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने शुक्रवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी एएमजी जी 63 का नया संस्करण बाजार में उतारा. कंपनी ने नये वाहन की कीमत 2.19 करोड़ रुपये तय की है.
मर्सिडीज बेंज इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) माइकल जॉप ने बताया कि यह मॉडल चार लीटर वी8 बिटर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है. नयी एसयूवी 585 हॉर्सपावर की है. उन्होंने बताया कि नयी एसयूवी महज साढ़े चार सेकेंड में 100 किलोमीटर की गति पकड़ सकती है. इसे अधिकतम 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है.
जॉप ने कहा कि एएमजी जी 63 भारतीय बाजार में इस साल उतारे जाने वाला कंपनी का 10वां वाहन है. उन्होंने आगामी त्योहारी मौसम के कंपनी के लिहाज से सकारात्मक रहने की उम्मीद जतायी.
TRENDING NOW
इससे पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में ई-क्लास ऑल टेरेन का नया संस्करण पेश किया था. इसकी कीमत 75 लाख रुपये (शोरूम) है. बीएस छह मानकों के अनुसार डिजाइन इस कार में 194 हॉर्सपावर क्षमता का चार सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है. इसके अलावा मई 2018 में मर्सिडीज बेंज ने एएमजी ई-63 एस4 मैटिक (Mercedes-Benz AMG E-63 S4 Matic) का नया वेरिएंट इंडिया में लॉन्च किया था. इस कार का शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 1.05 करोड़ रुपये रखा गया था. नए मॉडल के साथ ही भारत में मर्सिडीज के कुल 14 एएमजी मॉडल हो गए थे.
08:36 PM IST