भारत में अभी बिजली से चलने वाले वाहन उतारना हमारे लिए व्यवहारिक नहीं : मर्सिडीज
मर्सिडीज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर स्पष्ट नीति और प्रोत्साहन के अभाव में उसके लिए फिलहाल ऐसी गाड़ियां कारोबार की दृष्टि से व्यवहारिक नहीं है.
मर्सिडीज की बिक्री इस साल 12.4 प्रतिशत बढ़ी है.
मर्सिडीज की बिक्री इस साल 12.4 प्रतिशत बढ़ी है.
जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर स्पष्ट नीति और प्रोत्साहन के अभाव में उसके लिए फिलहाल ऐसी गाड़ियां कारोबार की दृष्टि से व्यवहारिक नहीं है. मर्सिडीज बेंच इंडिया के उपाध्यक्ष (सेल्स और मार्केटिंग) माइकल जॉप ने कहा कि पूरी तरह से तैयार कारों पर आयात शुल्क अधिक होने के कारण बिजली से चलने वाले वाहनों की कीमत बहुत अधिक हो जाती है.
जॉप यहां कंपनी की सी क्लास सेडान कार के उन्नत संस्करण को बाजार में उतारने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अलग यह बात कही. कंपनी ने आज सी220 डी प्राइम (40 लाख), सी 220 डी प्रोग्रेसिव (44.25 लाख) और सी 300 डी एएमजी (48.50) को बाजार में उतारा. नये वाहनों के बारे में जॉप ने कहा, “भारतीय बाजार में पहली बार उतारे जाने के बाद से सी क्लास की 30,500 कारें बिक चुकी हैं. यह भारतीय बाजार की सबसे सफल लग्जरी सेडान कारों में से एक है. यहां के बाजार में हमारी सफलता में इस मॉडल का बहुत अधिक योगदान है.”
जॉप ने कहा कि कंपनी इस साल की पहली छमाही में पहले ही सात मॉडलों को बाजार में उतार चुकी है और इस साल कुछ और कार लांच किये जाएंगे. इस साल की पहली छमाही में कंपनी ने 8,061 इकाइयों की बिक्री की है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 12.4 प्रतिशत अधिक है.
08:43 PM IST