दमदार Q2 नतीजों से रॉकेट हुआ कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, 102% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी उछाल
NCC Ltd Q2 Results: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC Ltd ने गुरुवार को दमदार तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 100 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ा है.
NCC Ltd Q2 Results: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC Ltd ने वित्त वर्ष 2025 ने बाजार बंद होने से पहले सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 102 फीसदी बढ़ा है. साथ ही रेवेन्यू में भी 10 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है. नतीजे जारी होने के बाद कंपनी के शेयर में दमदार तेजी देखने को मिली है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर तीन फीसदी से ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है.
NCC Ltd Q2 Results: 86.49 करोड़ रुपए से बढ़कर 174.79 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक NCC Ltd का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 174.79 करोड़ रुपए हो रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 86.49 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी का मुनाफा 270.71 करोड़ रुपए से बढ़कर 397.32 करोड़ रुपए हो गया है. दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू भी 10.1 फीसदी बढ़कर 5195.98 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष ये 5195.98 करोड़ रुपए था.
NCC Ltd Q2 Results: 46 फीसदी बढ़ा कंपनी का कामकाजी मुनाफा
NCC LTD द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक दूसरी तिमाही में कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 46 फीसदी की दमदार तेजी दर्ज की गई है. ये सालाना आधार पर 303.74 करोड़ रुपए से बढ़कर 442.95 करोड़ रुपए हो गया है. साथ ही कंपनी का मार्जिन भी 6.4 फीसदी से बढ़कर 8.5 फीसदी (YoY) हो गया है. सितंबर तिमाही में कंपनी के खर्च में भी उछाल देखने को मिला है. ये सालाना आधार पर 4622.57 करोड़ रुपए से बढ़कर 4974.28 करोड़ रुपए रहा है.
NCC Ltd Q2 Results: 4.43 फीसदी तक चढ़ा शेयर, सालभर में दिया 113% रिटर्न
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान NCC Ltd का शेयर BSE पर 2.97 फीसदी या 9.15 अंकों की तेजी के साथ 317.40 रुपए पर बंद हुआ. दिन में कंपनी के शेयर ने 4.43% तेजी के साथ 321.90 रुपए का डे हाई बनाया है. NSE पर कंपनी का शेयर 3.24 % चढ़कर 318.30 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 364.50 रुपए और 52 वीक लो 147.60 रुपए है. पिछले छह महीने में शेयर ने 31.86% और एक साल में 113.91% रिटर्न दिया है.