Bonus Share: 1 शेयर पर 7 मुफ्त शेयर देगी ये कंपनी, एक साल में दिया 588% रिटर्न
NBFC Stock: मल्टीबैगर एनबीएफसी स्टॉक ने सिर्फ 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया. एक साल में शेयर का रिटर्न 588 फीसदी रहा.
NBFC Stock: स्मॉलकैप एनबीएफसी सनशाइन कैपिटल लिमिटेड (Sunshine Capital Ltd) ने निवेशकों को तोहफा दिया है. Sunshine Capital के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने का फैसला किया है. शुक्रवार (12 जनवरी 2024) को एनबीएफसी कंपनी शेयर में 2 फीसदी का अपर सर्किट (Upper Circuit) लगा. मल्टीबैगर एनबीएफसी स्टॉक ने सिर्फ 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया. एक साल में शेयर का रिटर्न 588 फीसदी रहा.
स्टॉक स्प्लिट
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, सनशाइन कैपिटल (Sunshine Capital) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:10 स्टॉक स्प्लिट और 7:1 बोनस शेयरों को मंजूरी दी है. एनबीएफसी कंपनी के बोर्ड की बैठक 12 जनवरी 2024 को हुई थी. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, इस संबंध में रिकॉर्ड डेट बोर्ड द्वारा तय की जाएगी और एक्सचेंज को सूचित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ₹6 शेयर वाले फर्म ने स्मार्ट मीटर के मैन्युफैक्चरिंग के लिए बनाया JV, 6 महीने में दिया 111% रिटर्न
क्या होता है शेयर बायबैक?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोई कंपनी जब अपने ही शेयर ओपन मार्केट के जरिए शेयरहोल्डर्स से खरीदती है यानी रिपरचेज करती है, तो उसे शेयर बायबैक कहते हैं. बता दें कि कंपनियां टेंडर ऑफर और ओपन मार्केट ऑफर के जरिए बायबैक करती हैं.
Sunshine Capital Bonus Shares
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, मुताबिक, सनशाइन कैपिटल (Sunshine Capital Bonus Share) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रत्येक 1 रुपये के 1 इक्विटी शेयर के लिए 1 रुपये के 7 इक्विटी शेयर के रेश्यो में बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने पर विचार किया और मंजूरी दी. सनशाइन कैपिटल ने 12 जनवरी को रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, इस संबंध में रिकॉर्ड डेट बोर्ड द्वारा तय की जाएगी और एक्सचेंज को जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bonus Share: ₹35 से सस्ते शेयर ने किया बोनस शेयर का ऐलान, सरकार से मिला दो बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 106% रिटर्न
Sunshine Capital Share Price History
एनबीएफसी सनशाइन कैपिटल (Sunshine Capital Share Price) का मार्केट कैप 181.88 करोड़ रुपये है. स्टॉक का ऑलटाइम हाई 177.85 रुपये और लो लेवल 18.40 रुपये है. मल्टीबैगट सनशाइन कैपिटल के शेयर ने 1 महीने में 22 फीसदी, 6 महीने 101 फीसदी और एक साल में 588 फीसदी का रिटर्न दिया है. 12 जनवरी 2024 को शेयर 139.68 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
12:23 PM IST