Railtel Order: रेलवे की पब्लिक सेक्टर नवरत्न कंपनी Railtel के हाथ उत्तर रेलवे से बड़ा ऑर्डर लगा है. बाजार बंद होने के बाद रेलवे पीएसयू ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत 10.92 करोड़ रुपए होगी. गौरतलब है कि रेलवे पीएसयू को हाल ही में भारत सरकार द्वारा नवरत्न का दर्जा मिला था. गुरुवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान रेलटेल का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ था.   

Railtel Order: लुधियाना ऑफिस के लिए मिला है रेलटेल को ऑर्डर  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Railtel की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक उत्तर रेलवे से यह टेलीकॉम प्रोजेक्ट का ऑर्डर लुधियाना में स्थित ऑफिस के लिए मिला है. ये प्रोजेक्ट रेलवे के टेलिकॉम नेटवर्क को मजबूत बनाने में मदद करेगा. साथ ही इसे रेलवे की ऑपरेशन की क्षमता में सुधार होगा. इस परियोजना का कुल साइज 10,92,47,304 रुपए है. रेलटेल द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि यह ऑर्डर 4 सितंबर 2025 तक पूरा किया जाना है.  

Railtel Order: पूर्वी रेलवे से मिला 70.93 करोड़ रुपए का ऑर्डर

रेलटेल को इससे पहले पूर्वी रेलवे से 70.93 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. इसके तहत पूर्वी रेलवे में इंटीग्रेटेड संचार ढांचे को लागू करना है. इसमें LAN इंफ्रास्ट्रक्चर, आईपी एक्सचेंज, VOIP आधारित नियंत्रण संचार और IP-MPLS आधारित नेटवर्क शामिल होंगे. गौरतलब है कि रेलटेल का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 38.39 करोड़ रुपए से बढ़कर 48.67 करोड़ रुपए हो गया था. इसके अलावा कंपनी का रेवेन्यू 46,761 करोड़ रुपए से बढ़कर 558.11 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है. 

Railtel Order: 1.90 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 113.21 फीसदी रिटर्न 

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर रेलटेल का शेयर 1.90 अंक या 0.38 फीसदी गिरावट के साथ 492.40 रुपए पर बंद हुआ था. NSE पर रेलवे पीएयू का स्टॉक 0.56 फीसदी या 2.75 अंकों  के करेक्शन के साथ 491.55 रुपए पर बंद हुआ. रेलटेल के शेयर में इस साल अभी तक 39.23 फीसदी तक तेजी आई है.  रेलवे नवरत्न पीएसयू का 52 वीक हाई 617.80 रुपए और 52 वीक लो 202.50 रुपए है. पिछले छह महीने में शेयर ने 12.15 फीसदी और एक साल में 113.21 फीसदी रिटर्न दिया है.