Navratna PSU Stock: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी NMDC देश की सबसे बड़ी आयरन ओर प्रोड्यूसर है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि आयरन ओर की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में शुक्रवार को जब बाजार खुलेगा तो इस स्टॉक में एक्शन दिख सकता है. यह शेयर 172 रुपए (NMDC Share Price) पर है. एक महीने में यह शेयर 14% उछल चुका है. ब्रोकरेज भी इस स्टॉक को लेकर सुपर बुलिश हैं.

200 रुपए प्रति टन की बढ़ोतरी की गई है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, NMDC ने लम्प आयरन ओर के लिए भाव को 5400 रुपए प्रति टन कर दिया गया है. फाइन्स ओर के लिए भाव 4660 रुपए तय किया गया है. इससे पहले 1 अक्टूबर को कंपनी ने भाव तय किया था. उस समय लम्प ओर के लिए रेट 5200 रुपए प्रति टन और फाइन्स ओर के लिए कीमत 4460 रुपए प्रति टन तय की गई थी. कंपनी ने दोनों तरह के आयरन ओर की कीमत में 200-200 रुपए प्रति टन की बढ़ोतरी की है.

NMDC Share Price Target

NMDC का शेयर इस समय 12 साल के हाई पर है. ग्लोबल ब्रोकरेज CITI ने इसमें खरीद की सलाह दी है और हाल ही में टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 190 रुपए किया है. ब्रोकरेज का पुराना टारगेट 160 रुपए का था. ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आयरन ओर की कीमतें बढ़ने की उम्मीद है.  घरेलू कीमत इस समय 20% डिस्काउंट पर चल रहा है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि कीमत में 1000 रुपए प्रति टन तक बढ़ोतरी हो सकती है. फिलहाल कंपनी ने केवल 200 रुपए की बढ़ोतरी की है.

NMDC Share Price History

NMDC का शेयर 172 रुपए पर है. 13 नवंबर को कंपनी ने 177.80 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया था. यह 12 साल का हाई है. इस स्टॉक में एक महीने में 14 फीसदी, तीन महीने में 40 फीसदी, छह महीने में 65 फीसदी और इस साल अब तक 40 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)