सरकारी कंपनी के शेयर पर रखें नजर, मार्च तक ₹1 लाख करोड़ ऑर्डर बुक का टारगेट, 2 साल में 260% रिटर्न
Navratna PSU: नवरत्न पीएसयू ने मौजूदा 84,400 करोड़ रुपये के इंटिग्रेडेट ऑर्डर बुक को बढ़ाकर अगले साल मार्च तक 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है.
Navratna PSU: सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने बड़ा अपडेट दिया है. नवरत्न पीएसयू (Navratana PSU) ने मौजूदा 84,400 करोड़ रुपये के इंटिग्रेडेट ऑर्डर बुक को बढ़ाकर अगले साल मार्च तक 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है. 13 दिसंबर को शेयर 1.41% की गिरावट के साथ 99.26 रुपये पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. 2 साल में शेयर ने 260% का रिटर्न दिया है.
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC), इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) और रियल एस्टेट कारोबार में शामिल है और पूरे भारत में कारोबार का विस्तार करना चाहती है.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में कमाई के लिए ब्रोकरेज ने चुने ये 7 Stocks, खरीदें
NBCC: 84,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक
एनबीसीसी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) के पी महादेवस्वामी ने निवेशकों से कहा, एनबीसीसी (NBCC) के पास करीब 84,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है. हम चालू वित्त वर्ष के अंत तक इसे बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य बना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एकीकृत स्तर पर कुल ऑर्डर बुक 84,400 करोड़ रुपये है, जिसमें एनबीसीसी का हिस्सा करीब 70,400 करोड़ रुपये है. बाकी ऑर्डर बुक इसकी सब्सिडियरी कंपनियों की है. इसमें एचएससीएल (HSCL) की ऑर्डर बुक 8,093 करोड़ रुपये, एचएससीएल की 5,915 करोड़ रुपये और एनएसएल (NSL) की 200 करोड़ रुपये रही. महादेवस्वामी ने कहा कि कुल ऑर्डर बुक में पीएमसी/ईपीसी का योगदान करीब 55% और रिडेवलपमेंट सेगमेंट का 45% है. कार्यान्वयन समयसीमा के बारे में उन्होंने कहा कि पुनर्विकास परियोजनाओं में 4-5 वर्ष लगते हैं, जबकि सामान्य पीएमसी में केवल 1.5-2 वर्ष लगते हैं. केंद्र सरकार की ओर से एनबीसीसी ने राष्ट्रीय राजधानी में कई आवासीय कॉलोनियों के रिडेवलपमेंट वर्क किया है.
ये भी पढ़ें- कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक हफ्ते में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर
NBCC: सुपरटेक की 16 रियल एस्टेट परियोजनाएं मिली
हाल ही में, एनबीसीसी को सुपरटेक लिमिटेड (Supertech Ltd) की लगभग 9,500 करोड़ रुपये की 16 रियल एस्टेट परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में नियुक्त किया गया है, जिससे हजारों घर खरीदारों को राहत मिलेगी.
NBCC Share: 2 साल में 260% रिटर्न
सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर रिटर्न की बात करें तो इस साल शेयर अब तक 82% तक बढ़ चुका है. जबकि बीते एक साल में शेयर में 86% का उछाल आया है. पिछले 2 साल में शेयर का रिटर्न 260% और 3 साल में 223% रहा. स्टॉक का 52 वीक हाई 139.90 रुपये है और 52 वीक लो 48.39 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 26,800.20 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 Stocks को बनाया फंडामेंटल पिक, 1 साल के लिए खरीदें
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)