Navratna PSU Stock: मल्टीबैगर सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC (एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड) अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा देने वाली है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी में नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) ने बताया कि कंपनी अपनी आगामी बोर्ड बैठक में बोर्ड से अप्रूवल के बाद शेयरधारकों को बोनस शेयर (Bonus Share) दे सकती है. बता दें कि सरकारी कंपनी एनबीसीसी ने अपने शेयरधारकों को इस साल 115 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

NBCC Bonus Share: शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग ने नवरत्न कंपनी ने बताया कि इसी हफ्ते शनिवार (31 अगस्त 2024) को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्सकी बैठक बुलाई गई है जिसमें शेयरधारकों को बोनस शेयर (NBCC Bonus Share) देने पर विचार किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- सुस्त बाजार में मल्टीबैगर Railway PSU को मिला एक बड़ा ऑर्डर, शेयर 2 साल में 415% उछला

पिछले हफ्ते हुई बैठक में कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 रुपये के इक्विटी शेयर पर 0.63 रुपये का फाइनल डिविडेंड पाने के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट तय की. कंपनी ने फाइनल डिविडेंड के लिए शुक्रवार, 6 सितंबर, 2024 को रिकॉर्ड डेट तय की. कंपनी ने सितंबर 2023 में अपने शेयरधारकों को फाइनल डिविडेंड दिया था.

इससे पहले अगस्त में, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी NBCC को श्रीनगर में 406 एकड़ की सैटेलाइट टाउनशिप विकसित करने की 15,000 करोड़ रुपये की परियोजना का ठेका मिला था. यह ठेका श्रीनगर विकास प्राधिकरण से मिला. एनबीसीसी परियोजना प्रबंधन परामर्श और रियल एस्टेट व्यवसाय में है.

ये भी पढ़ें- Railway Stock में कमाई का बंपर मौका, जानें एंट्री रेंज और टारगेट समेत पूरी डीटेल

NBCC Share Price History

Navratna PSU Stock मंगलवार (27 अगस्त) को 0.99 फीसदी बढ़कर 177.65 रुपये पर बंद हुआ है. एनबीसीसी का शेयर एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है.  इस साल 8 महीनों में शेयर में 117 फीसदी का उछाल आ चुका है. जबकि पिछले 1 साल में शेयर ने 262 फीसदी और 2 वर्ष में 425 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.  स्टॉक का 52 वीक हाई 198.25 है और 52 वीक लो 49.06 है. कंपनी का मार्केट कैप 31,977 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- Railway PSU के लिए गुड न्यूज! हाथ लग सकता है ₹111.4 करोड़ का ऑर्डर, 6 महीने में 115% दिया रिटर्न