NBCC Order: नवरत्न पीएसयू NBCC को दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से बड़ा ऑर्डर मिला है. सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक हफ्ते में मिला ये दूसरा बड़ा ऑर्डर है. यही नहीं,कंपनी ने हाल ही में वित्तीय संस्था हुडको के साथ 600 करोड़ रुपए का MOU साइन किया है. ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयर में दमदार तेजी देखने को मिली है. मंगलवार को नवरत्न पीएसयू का शेयर एक फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. फिलहाल इसे निगरानी (ASM LT : Stage 1) में रखा गया है.

NBCC Order: मोतीलाल नेहरू कॉलेज से मिला 213 करोड़ रुपए का ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NBCC ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसे दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज नई दिल्ली से 213 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है.यह प्रोजेक्ट कई चरण में पूरा किया जाएगा. इस ऑर्डर में कॉलेज की नई बिल्डिंग का निर्माण, पुराने बिल्डिंग का रिनोवेशन, और दूसरी बुनियादी ढांचे का विकास शामिल होगा. गौरतलब है कि NBCC ने पिछले हफ्ते शेयर बाजार को बताया था कि वह हुडको के साथ मिलकर नोएडा में 10 एकड़ के इंडस्ट्रियल प्लॉट प्रोजेक्ट का विकास करेगा. इस प्रोजेक्ट की लागत ₹600 करोड़ होगी.

NBCC Order: ओडिशा सरकार से मिला था 316 करोड़ रुपए का ऑर्डर

NBCC को ओडिशा सरकार की तरफ से 316 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. इस ऑर्डर के तहत राज्य के अलग-अलग लोकेशन पर प्राइमरी स्कूल के हॉस्टल्स को अपग्रेड किया जाएगा. इसके अलावा राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन से ₹202 करोड़ का ठेका मिला था. यह ठेका जयपुर, राजस्थान में यूनिटी मॉल (पीएम-एकता मॉल) के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एडवाइज सर्विस के लिए है. पिछले महीने, कंपनी को एसटी और एससी विकास, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से ₹112 करोड़ के कई ठेके भी मिले थे. 

NBCC Order: शेयर में तेजी, सालभर में दिया है 81.89% रिटर्न

सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर NBCC का शेयर +0.87% या 0.86 अंकों की तेजी के साथ 99.20 रुपए और NSE पर 1.08%  या 1.06 अंकों की बढ़त के साथ 99.30 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 139.83 रुपए और 52 वीक लो 48.33 रुपए है. इस साल नवरत्न पीएसयू का शेयर 81.89% चढ़ चुका है. हालांकि, पिछले छह महीने में शेयर 1.16% टूट चुका है. सालभर में 89.47% रिटर्न दिया है. NBCC का मार्केट शेयर 25.85 हजार करोड़ रुपए है.