Navratna कंपनी को Power PSU से मिला तगड़ा ऑर्डर, शेयर में उतार-चढ़ाव; 6 महीने में मिला 110% रिटर्न
Navratna PSU Stock: नवरत्न कंपनी NBCC को रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन से जुड़ी पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी REC लिमिटेड से एक बड़ा ऑर्डर मिला है.
Navratna PSU
Navratna PSU
Navratna PSU Stock: सरकारी सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC के लिए अच्छी खबर है. एनबीसीसी को रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन से जुड़ी पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी REC लिमिटेड से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. NBCC ने सोमवार (24 जून) को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. ऑर्डर मिलने की खबर के बाद नवरत्न कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर (NBCC Share Price Today) में उतार-चढ़ाव है. शेयरधारकों के लिए यह शेयर मल्टीबैगर रहा है. बीते 6 महीने में ही इसने निवेशकों का पैसा डबल किया है.
NBCC Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी REC लिमिटेड से NBCC को 100 करोड़ रुपये का ऑर्डर एक ब्लिडिंग बनाने के लिए मिला है. यह ऑर्डर के अंतर्गत RECIPMT शिवरामपल्ली (हैदराबाद में) की मौजूदा ब्लिडिंग के रेनोवेशन और नए कंस्ट्रक्शन के लिए यह कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह कार्य कंपनी के सामान्य कामकाज के अंतर्गत आता है.
NBCC: स्टॉक में उतार-चढ़ाव
ऑर्डर मिलने के बाद NBCC Share में पिछले सोमवार को उतार-चढ़ाव बना हुआ है. स्टॉक में हल्की गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ. दोपहर 12.30 बजे तक स्टॉक ने 167.20 का हाई और 161.15 बनाया. स्टॉक का 52 वीक हाई 176.50 और लो 38.10 है. कंपनी का मार्केट कैप 29,934 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
NBCC Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
NBCC के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो यह बीते एक साल में मल्टीबैगर रहा है. सालभर में शेयर का रिटर्न 320 फीसदी रहा है. जबकि इस साल अबतक शेयर शेयरधारकों के पैसे डबल कर चुका है. 6 महीने स्टॉक का रिटर्न 110 फीसदी के आसपास है. तीन महीने में स्टॉक 45 फीसदी उछल चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां निवेश संबंधी सलाह नहीं दी गई है. शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:47 PM IST