नवरत्न Defence PSU ने जारी किया रिजल्ट, Q1 में मुनाफा 46.2% बढ़कर ₹776.14 करोड़, शेयर 5% चढ़ा
Defence PSU stock: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) का नेट प्रॉफिट 46.21 फीसदी बढ़ा है. वहीं, जून तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 19.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Defence PSU stock: नवरत्न डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने अपने पहली तिमाही का नतीजा जारी कर दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) का नेट प्रॉफिट 46.21 फीसदी बढ़ा है. वहीं, जून तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 19.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 1 जुलाई, 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक स्थिति 76,705 करोड़ रुपये थी.
BEL Q1 Results: ₹776.14 करोड़ का मुनाफा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में डिफेंस कंपनी का मुनाफा 530.84 करोड़ रुपये बढ़कर 776.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. मुनाफे में 46.21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. वहीं, जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 3446.69 करोड़ रुपये से उछलकर 4105.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
अप्रैल-जून तिमाही में डिफेंस पीएसयू का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 41 फीसदी बढ़कर 937 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी तिमाही में EBITDA 665 करोड़ रुपये था. कंपनी की मार्जिन 340 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 22.3 फीसदी हो गई. एक साल पहले समान तिमाही में यह 19% थी.
BEL Share Price
सोमवार को Defence PSU स्टॉक में तेजी दिख रही है. फिलहाल, शेयर 3.68 फीसदी की बढ़त के साथ 321.30 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान यह 5 फीसदी बढ़कर 325.65 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचा था. स्टॉक 52 वीक हाई 340.35 और लो 123.55 है. कंपनी का मार्केट कैप 2,34,607.35 करोड़ रुपये है.
स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 3 महीने में शेयर 36 फीसदी और 6 महीने में 68 फीसदी उछला है. साल 2024 में अब तक शेयर 73 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. पिछले एक साल में शेयर में 146 फीसदी और 2 साल में 250 फीसदी की तेजी आई है.