इस Navratna कंपनी के शेयर चमके, प्रोडक्शन और सेल्स डेटा जारी करने के बाद BUY की लगी होड़
Navratna कंपनी NMDC ने अगस्त महीने के लिए सेल्स और प्रोडक्श का आंकड़ा जारी किया है. इसमें 38% तक बंपर तेजी रही, जिसके बाद शेयर उछाल मार रहा है. ब्रोकरेज भी इस स्टॉक पर बुलिश हैं.
Navratna Company Stock: आयरन ओर यानी लौह अयस्क का उत्पादन करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी NMDC के शेयरों में आज बंपर तेजी है. दोपहर में कारोबार के दौरान इस शेयर में करीब साढ़े चार फीसदी का उछाल देखा जा रहा है और यह 128 रुपए के पार कारोबार कर रहा है. दरअसल कंपनी ने अगस्त महीने के लिए प्रोडक्शन और सेल्स का आंकड़ा जारी किया है. सालाना आधार पर सेल्स और प्रोडक्शन में करीब 38% तक तेजी दर्ज की गई है. बता दें कि इस कंपनी को Navratna का दर्जा मिला हुआ है.
प्रोडक्शन और सेल्स में बंपर तेजी
BSE को शेयर की गई सूचना में कंपनी ने बताया कि अगस्त में कुल प्रोडक्शन 3.41 मिट्रिक टन का रहा जो एक साल पहले 2.48 मिट्रिन टन था. सालाना आधार पर इसमें 37.5 फीसदी की तेजी रही. सेल्स सालाना आधार पर 2.83 मिट्रिक टन से बढ़कर 3.54 मिट्रिक टन रहा. इसमें 25 फीसदी की तेजी रही. क्युमलेटिव आधार पर इस साल अगस्त 2023 तक कुल प्रोडक्शन 16.56 मिट्रिक टन रहा जो एक साल पहले समान अवधि में 13.45 मिट्रिक टन था. सेल्स 17.43 मिट्रिक टन रहा जो एक साल पहले समान अवधि में 13.44 मिट्रिक टन था.
तीन महीने में करीब 21 फीसदी उछला स्टॉक
NMDC के शेयर में करीब साढ़े चार फीसदी से ज्यादा की तेजी है और यह 128 रुपए के पार पहुंच गया है. 52 वीक का हाई 137.45 रुपए और लो 92.25 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 37900 करोड़ रुपए है. इस स्टॉक में पिछले कुछ महीनों से अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. एक हफ्ते में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. एक महीने में करीब 11 फीसदी और तीन महीने में करीब 21 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.
जानिए 2 ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस
इस साल अब तक इस शेयर में केवल 5 फीसदी का उछाल आया है, जबकि एक साल का रिटर्न करीब 6 फीसदी है. अगस्त के महीने में रिजल्ट के बाद शेयरखान ने इसके लिए 135 रुपए का टारगेट दिया है, जबकि मोतीलाल ओसवाल ने भी 135 रुपए का टारगेट दिया है.
दुनिया की छठी सबसे बड़ी आयरन ओर प्रोड्यूसर
कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इसे Navratna का दर्जा मिला हुआ है. कंपनी की स्थापना 1958 में की गई थी. यह देश की सबसे बड़ी आयरन ओर या लौह अयस्क उत्पादक है. दुनिया में यह आयरन ओर की छठी सबसे बड़ी उत्पादक है. यह मिनिस्ट्री ऑफ स्टील के अंतर्गत आती है. कंपनी आयरन ओर के अलावा कॉपर, रॉक फॉस्फेट, लाइमस्टोन, मैन्गेसाइट, डायमंड, टंगस्टन जैसे मिनरल्स के खोज का भी काम करती है. आयरन ओर से ही स्टील का निर्माण किया जाता है. इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण का काम स्टील के बिना अधूरा है और भारत में इन्फ्रा सेक्टर पर जबरदस्त खर्च किया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें