Navratna कंपनी को महारत्न से मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर; 3 महीने में 40% उछला PSU Stock
Navratna कंपनी NBCC को महारत्न कंपनी SAIL लिमिटेड से फिर 100 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. एनबीसीसी का ऑर्डर बुक काफी दुरुस्त है. अगले कई सालों के लिए रेवेन्यू की विजिबिलिटी दिख रही है.
सार्वजनिक क्षेत्र की रेसिडेंशियल कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC को एक और ऑर्डर मिला है. इस हफ्ते कंपनी को अब तो दो बड़े ऑर्डर मिल चुके हैं. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नवरत्न कंपनी को 100 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर SAIL के भिलाई प्लांट से मिला है. यह एक महारत्न कंपनी है. गुरुवार को एनबीसीसी का शेयर साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 57.20 रुपए (NBCC Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ.
SAIL से मिला है यह ऑर्डर
एक्सचेंज को भेजी सूचना में NBCC ने कहा कि यह ऑर्डर SAIL के भिलाई स्टील प्लांट से मिला है. इसमें कई प्रोजेक्ट्स टाउनशिप और माइन्स से संबंधित हैं. फिलहाल इस ऑर्डर को पूरा करने का कोई टाइम फ्रेम नहीं दिया गया है.
सितंबर में दनादन मिल रहे ऑर्डर
इससे पहले 18 सितंबर को NBCC को KVIC यानी खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन से 150 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. उससे पहले 13 सितंबर को SAIL से ही 180 करोड़ का ऑर्डर मिला था.
कंपनी का ऑर्डर बुक हेल्दी
कंपनी का ऑर्डर बुक दुरुस्त है. 31 मार्च 2023 के आधार पर यह 45275 करोड़ रुपए का है. FY23 में कंपनी को कुल 4225 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. FY23 में कंपनी का टोटल ऑपरेशनल रेवेन्यू करीब 9000 करोड़ रुपए का रहा. उसके मुकाबले यह 5 गुना ज्यादा है. इस स्टॉक में तीन महीने में 40 फीसदी और छह महीने करीब 70 फीसदी का उछाल आया है. इस साल अब तक शेयर में 42 फीसदी की तेजी आई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें