Natco Pharma Share: भारतीय कंपनी नैटको फार्मा ने शुक्रवार को कहा कि कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एक जेनेरिक दवा के संबंध में उसे अमेरिका में कुछ दूसरी दवा विनिर्माताओं के साथ एक प्रतिस्पर्द्धा-रोधी मुकदमे में प्रतिवादी बनाया गया है. हैदराबाद स्थित दवा कंपनी को अमेरिका में लुसियाना हेल्थ सर्विस एंड इंडेमनिटी कंपनी, डी/बी/ए ब्लू क्रॉस और ब्लू शील्ड ऑफ लोसिसियाना तथा एचएमओ लुसियाना इंक ने प्रतिवादी नामित किया है. 

कंपनी ने इसे बेबुनियाद बताया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले में सेल्जीन कॉरपोरेशन, ब्रिस्टल मायर्स स्क्विब, ब्रेकेनरिज फार्मास्युटिकल इंक भी प्रतिवादी बनाई गई हैं. मामला कैंसर-रोधी दवा पॉमेलिडोमाइड से जुड़ा है. नैटको फार्मा ने इस संदर्भ में एक बयान में जारी करते हुए कहा कि यह मामला पूरी तरह बेबुनियाद है. ब्रेकेनरिज अमेरिका में इस जेनेरिक दवा की नई औषधि अनुप्रयोग धारक और वितरण भागीदार है.

कैंसर की दवा से जुड़ा है मामला

पोमैलिडोमाइड (पोमालिस्ट) के संबंध में लुइसियाना स्वास्थ्य सेवा और क्षतिपूर्ति कंपनी डी/बी/ए ब्लू क्रॉस और ब्लू शील्ड ऑफ लोसिसियाना और एचएमओ लुइसियाना द्वारा मुकदमा दायर किया गया था. पोमैलिडोमाइड कैंसर की एक सामान्य दवा है.

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर

नैटको ने कहा, "नैटको का मानना है कि इस मामले में कोई दम नहीं है. ब्रेकेनरिज अमेरिका में जेनेरिक उत्पाद के लिए एएनडीए (संक्षिप्त नई दवा एप्लिकेशन) धारक और वितरण भागीदार है." इस बीच नैटको फार्मा का शेयर जो शुक्रवार को 917.75 रुपए पर खुला था टूटकर नीचे चला गया और 881.40 रुपए पर बंद हुआ.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें